4 minutes ago

India vs Bangladesh LIVE Score: यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने भारत को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज टीम शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने में मदद की. भारतीय टीम सिर्फ 10.1 ओवर में 100 रनों के आंकड़े को पार करने में सफल रही. जयसवाल निडर होकर बाउंड्री लगा रहे हैं और अपने शतक के करीब भी पहुंच रहे हैं. जबकि गिल भी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं. भारत ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है. टीम इंडिया ने इससे पहले 3 ओवरों में 51 रन जोड़कर इतिहास रचा था. टेस्ट क्रिकेट के 147 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम ने सिर्फ 3 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया हो. हालांकि, इसके बाद रोहित शर्मा आउट हुए. रोहित को मेहदी ने जाल में फंसाकर बोल्ड किया. क्रीज पर अभी जायसवाल और गिल मौजूद हैं और दोनों की नजरें तेजी से रन बटोरने पर हैं. (SCORECARD)

इससे पहले, भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क में हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर समेट दी. बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे. लंच के बाद छह विकेट पर 205 रन से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने 28 रन के भीतर चार विकेट गंवा दिए. भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने तीन जबकि आकाश दीप, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने दो दो विकेट लिए. पहले दिन बारिश के कारण खेल रुकने तक बांग्लादेश ने 35 ओवरों में 107/3 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद दूसरे दिन बारिश के चलते और तीसरे दिन गीले आउट फील्ड के चलते पूरे दिन का खेल रद्द किया गया. चौथे दिन बांग्लादेश ने 107 के स्कोर से खेलना शुरू किया था.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें

बांग्लादेश प्लेइंग 11 - शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

भारतीय प्लेइंग 11 - यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Here are the LIVE Updates of India vs Bangladesh LIVE Score of 2nd Test Match Day 4, Straight from Green Park, Kanpur

Sep 30, 2024 14:44 (IST)

टी ब्रेक, भारत की आक्रमक बल्लेबाजी, बांग्लादेश से 95 रन पीछे

Sep 30, 2024 14:41 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: कोहली नहीं बल्कि पंत आए हैं...

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली की जगह ऋषभ पंत को भेजा है...यह राइड-लेफ्ट हेंथ समीकरण को देखकर लिया गया फैसला है या फिर स्ट्राइक रेट को बनाए रखने के यह फैसला लिया गया है... 

Sep 30, 2024 14:38 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: यशस्वी जायसवाल आउट

भारत को दूसरा झटका...जायसवाल शतक से चूके...हसन महमूद ने भारत को सफलता दिलाई है...जायसवाल बोल्ड हुए...गेंद एंगल के साथ अंदर आई, लेकिन नीची रह गई थी...जायसवाल जब तक बल्ला नीचे लाते तब तक गेंद स्टंप्स से टकरा गई...जायसवाल 51 गेंदों में 72 रन बनाकर आउट हुए...उन्होंने अपनी पारी के दौरान 12 चौके और दो छक्के जड़े...

14.2 ओवर:  127/2

Sep 30, 2024 14:32 (IST)

India vs Bangladesh LIVE Score: भारत 101 रन पीछे

जायसवाल की आतिशी पारी जारी है, दूसरे छोर पर उन्हें शुभमन गिल का साथ मिला है...भारतीय टीम अब पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश से 101 रन पीछे हैं...जिस तरह से यह जोड़ी बल्लेबाजी कर रही, कहना गलत नहीं होगा कि भारत टी ब्रेक से पहले तक ही बांग्लादेश पर बढ़त हासिल कर ले...अब यह एकदम साफ है कि भारत मैच को रिजल्ट की तरफ लेकर जाना चाहता है...जायसवाल तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं...
13.0 ओवर: भारत 123/1. यशस्वी जायसवाल 72(49) शुभमन गिल 26(19)

Sep 30, 2024 14:20 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: भारत के 100 रन पूरे

जायसवाल के बल्ले से आया चौका और इसके साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बदल दिया है...सिर्फ 61 गेंदों में टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं...भारतीय टीम टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने वाली टीम बन गई हैं...


टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ टीम शतक (ओवरों का सामना)

10.1 भारत बनाम बैन कानपुर 2024
12.2 भारत बनाम वेस्टइंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन 2023
13.1 एसएल बनाम बैन कोलंबो एसएससी 2001
13.4 बैन बनाम वेस्टइंडीज मीरपुर 2012
13.4 इंग्लैंड बनाम पाक कराची 2022
13.4 इंग्लैंड बनाम पाक रावलपिंडी 2022
13.6 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत पर्थ 2012

Sep 30, 2024 14:17 (IST)

LIVE Cricket Score: टीम इंडिया की आक्रमक बल्लेबाजी

भारतीय टीम जिस आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी कर रही है, उसे देखकर नहीं लग रहा है कि कानपुर में टेस्ट मैच हो रहा है या फिर टी20 मुकाबला...भारतीय टीम ने 10 ओवरों में 99 रन जोड़ लिए हैं...जायसवाल ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े थे और उसके बाद से वह उसी अंदाज में अपनाए हुए हैं...उन्हें रोहित का साथ मिला...रोहित के बाद क्रीज पर गिल आए हैं और वो भी जायसवाल का साथ दे रहे हैं...भारतीय टीम टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का टीम का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है...

10.0 ओवर: भारत 99/1. Yashasvi Jaiswal 63(39) Shubman Gill 11(11)

Advertisement
Sep 30, 2024 14:10 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: जयसवाल का अर्द्धशतक

यशस्वी जयसवाल का अर्द्धशतक... यशस्वी जयसवाल ने सिर्फ 31 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा है...जायसवाल बाउंड्री में डील कर रहे हैं और जिस रफ्तार से वो बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे देखकर लगता नहीं कि वो जल्दी रुकने वाले हैं...गेंदों का सामना करने के लिहाज से बात करें तो जायसवाल टेस्ट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान आ गए हैं...


टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज़ 50 (गेंदों का सामना करके)

28 ऋषभ पंत बनाम एसएल बेंगलुरु 2022
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड द ओवल 2021
31 यशस्वी जयसवाल बनाम बैन कानपुर 2024
32 वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008

Sep 30, 2024 14:07 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: भारत के इरादे साफ हैं...

भारतीय टीम ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं...आठ ओवरों का खेल हुआ है...जब से रोहित शर्मा आउट हुए हैं, रनों की गति थोड़ी कम जरुर हुई है, लेकिन टीम इंडिया अभी भी 10.25 की स्ट्राइक रेट से रन बना रही है...रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने 14.34 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे...यशस्वी जायसवाल तेजी से रन बना रहे हैं वो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं...जायसाव अपने अर्द्धशतक से एक रन दूरे हैं...
भारत 8.0 ओवर: 82/1 शुभमन गिल 8(8) यशस्वी जयसवाल 49(30)

Advertisement
Sep 30, 2024 14:01 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: यह भी रिकॉर्ड बना है

टेस्ट में साझेदारी में उच्चतम स्कोरिंग दर (50+ रन)
14.34 यशस्वी - रोहित बनाम बान कानपुर 2024 (23 में से 55 रन)
11.86 स्टोक्स - डकेट बनाम वेस्टइंडीज एजबेस्टन 2024 (44 में से 87*)
11.55 वैगनर - बोल्ट बनाम इंग्लैंड लीड्स 2013 (27 में से 52)

Sep 30, 2024 14:00 (IST)

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के सबसे तेज़ 50 रन
3.0 ओवर- भारत बनाम बांग्लादेश 2024
4.2 ओवर - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2024
4.2 ओवर- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2024
4.3 ओवर- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका 1994
4.6 ओवर- इंग्लैंड बनाम श्रीलंका 2002

Advertisement
Sep 30, 2024 13:55 (IST)

IND vs BAN LIVE: रोहित शर्मा आउट

भारत को पहला झटका...रोहित शर्मा आउट हुए..इससे पहले वाली गेंद पर वो रिव्यू लेकर बचे थे...लेकिन इस बार बोल्ज हुए...यह विकेट भारत के रनों की गति पर थोड़ा विराम लगा सकता है...मेहदी हसन को इस विकेट के लिए पूरे नंबर मिेलेंगे...गेंद पड़ने के बाद नीची रही...ऑफ स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ गेंद थी...रोहित समय पर बल्ला नीचे नहीं ला पाए और गेंद स्टंप्स पर जाकर लगी...रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के दम पर 23 रन बनाए...
3.5 ओवर: भारत 55/1

Sep 30, 2024 13:47 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: टेस्ट में टी20की तरह बल्लेबाजी

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल टेस्ट में टी20 की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं...दोनों ही बल्लेबाजों ने तीन ओवर में 51  रन जोड़ लिए हैं...रोहित शर्मा 6 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि जायसवाल ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए हैं...तीसरे ओवर में दो छक्के और दो चौके आए हैं...भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन...
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम का सबसे तेज अर्धशतक पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है...रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल की सलामी जोड़ी ने केवल तीन ओवरों में पचास रन की साझेदारी की है...
3.0 ओवर: भारत 51/0

Advertisement
Sep 30, 2024 13:30 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: रोहित के बल्ले से छक्का

रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार छक्का...रोहित का यह छक्का मैसेज हैं बांग्लादेश के लिए भी और फैंस के लिए भी...भारत रिज्लट के लिए जाएगा...जो उम्मीद थी...भारतीय पारी उसी अंदाज में शुरू हुई है...हसन महमूद बांग्लादेश के लिए पारी का पहला ओवर फेंकने आए हैं और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने उनके इस ओवर में लगातार तीन चौके जड़े थे...

Sep 30, 2024 13:24 (IST)

India vs Bangladesh LIVE: मैच परिणाम की तरफ

क्या मैच का कोई परिणाम निकल सकता है...देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज किस तरह से बल्लेबाजी करते हैं...अगर भआरतीय बल्लेबाज तेजी से खेलते हैं और आज शाम या फिर पांचवें दिन के पहले सेशन तक ऐसा स्कोर करते हैं कि भारत पारी घोषित करके बांग्लादेश को आउट करने का प्रयास करे, तो इस मैच का परिणाम निकल सकता है...अब नजरें भारतीय बल्लेबाजों पर, गेंदबाजों ने अपना काम किया है...

Sep 30, 2024 13:21 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर सिमटी

रवींद्र जडेजा ने भारत को दिलाया महत्वपूर्ण विकेट...इसके साथ ही बांग्लादेश की पहली पारी सिमटी...फुलर लेंथ गेंद थी जडेजा के द्वारा, ख़ालिद अहमद ने इसे ऑन साइड में पुश करने का प्रयास लेकिन बल्ले का निचला हिस्सा लगा और गेंद जडेजा से एक कदम की दूरी पर थी...जडेजा ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाकर आसान सा कैच लपका...खालिद खाता भी नहीं खोल पाए...
74.2 बांग्लादेश: 233

Sep 30, 2024 13:09 (IST)

IND vs BAN LIVE: भारत को एक और विकेट

भारत को मिला 9वां विकेट...जसप्रीत बुमराह के बाद अब मोहम्मद सिराज ने भारत को सफलता दिलाई है...बांग्लादेश की पारी सिमटने में बस एक विकेट और...हसन महमूद को सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया...अंदर आती हुई गेंद थी, हसन महमूद ने इसे क्रॉस खेलने का प्रसाय किया...मूवमेंट से बीट हुए गए...गेंद सीधे पैड पर लगी और महमूद को पवेलियन वापस जाना होना...उन्होंने रिव्यू लिया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ...

72.2 ओवर: बांग्लादेश 231/9

Sep 30, 2024 13:05 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: भारत को मिली आठवीं सफलता

भारत को आठवीं सफलता...जसप्रीत बुमराह ने ताइजुल इस्लाम को बोल्ड किया...विकेट की लाइन में सीधी लेंथ गेंद थी, सीधे विकेट में गई... ताइजुल लेट थे, उन्होंने इस ऑफ साइड की तरफ खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनका बल्ला काफी देर ने नीचे आया...बुमराह ने अपने लगातार ओवरों में भारत को दो सफलताएं दिलाई है...
71.1 ओवर: बांग्लादेश  230/8

Sep 30, 2024 12:54 (IST)

India vs Bangladesh LIVE Score: भारत को सातवीं सफलता

जसप्रीत बुमराह ने मेहदी को जाल में फंसाया...मेहदी शुरुआत से ही असहज दिख रहे थे...सातवें विकेट के लिए उन्होंने मोमिनुल के साथ 50 रनों की साझेदारी की...बुमराह की 141 की रफ्तार से गेंद थी, जो पड़ने के बाद बाहर को निकली..गेंद स्विंग हुई...मेहदी हसन मिराज़ ने इसे डिफेंड करने का प्रसाय किया...लेकिन गेंद बल्ले को चूमते हुए गई...पहले स्लिप में खड़े शुभमन गिल ने कोई गलती नहीं की...मेहदी हसन मिराज़ चार चौके के दम पर 42 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाकर आउट हुए..
69.4 ओवर: बांग्लादेश 224/7

Sep 30, 2024 12:46 (IST)

IND vs BAN LIVE Score: 50 रनों की साझेदारी हुई

सातवें विकेट के लिए मोमिनुल हक और मेहदी हसन मिराज के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है...भारतीय गेंदबादजों के सामने मेहदी थोड़े असहज नजर आ रहे हैं...बुमराह एक बार फिर अटैक पर है...भारत को यहां सातवें विकेट की तलाश
69.3 ओवर: बांग्लादेश 224/6

Sep 30, 2024 12:29 (IST)

IND vs BAN 2nd Test Day 4 Live:

लंच ब्रेक के बाद खेल शुरू, मोमिनुल और मेहदी हसन मिराज क्रीज पर

Sep 30, 2024 11:51 (IST)

IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test Day 4: लंच ब्रेक

मोमिनुल हक का शतक, मोमिनुल हक का शतक, लंच तक बांग्लादेश का स्कोर 205/6

Sep 30, 2024 11:12 (IST)

IND vs BAN 2nd Test Day 4 Live: झटका

बांग्लादेश को लगा छठा झटका, शाकिब 9 रन बनाकर आउट. अश्विन ने दिलाई सफलता 

Sep 30, 2024 10:59 (IST)

IND vs BAN 4th Test Day 4 Live:

रविंद्र जडेजा अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में इतिहास रचने से एक विकेट दूर हैं और कोशिश में होने की वो जल्द इस मुकाम को हासिल करें

Sep 30, 2024 10:46 (IST)

IND vs BAN 2nd Test Day 4 Live: झटका

बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन, सिराज ने दिलाई पांचवी सफलता 

Sep 30, 2024 10:26 (IST)

IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test, Day 4: स्कोर अपडेट

टीम इंडिया के गेंदबाज़ दोनों ही छोड़ से लगातार विकेट nikalne की कोशिश में हैं एक तरफ से बुमराह तो दूसरी तरफ से आकाशदीप और सिराज लगातार कोषसिंह में लगे हुए है, सिराज के ओवर में एक डीआरएस अपील भी की गई लेकिन वो सफल नहीं हुआ  

Sep 30, 2024 09:54 (IST)

IND vs BAN LIVE Score, 2nd Test Day 4: विकेट

बुमराह ने भारत को दिलाई सफलता, बांग्लादेश को चौथा झटका

Sep 30, 2024 09:50 (IST)

IND vs BAN 2nd Test DAY 4 Live: टॉस में देरी

टीम इंडिया को विकेट की तलाश है वहीं बांग्लादेश की सधी हुई बल्लेबाज़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर रही है, दो दिन के बाद चौथे दिन खेल शुरु हो पाया है

Sep 30, 2024 09:37 (IST)

IND vs BAN 2nd Test DAY 4 Live:

पहले दिन जल्दी स्टंप के बाद दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया और अब चौथे दिन खेल वही से शुरू किया गया है जहा पहले दिन खत्म किया गया था, अब भारतीय गेंदबाज़ बांग्लादेश की पारी को जल्द समाप्त करने की कोशिश करेंगे.

Sep 30, 2024 09:32 (IST)

IND vs BAN 2nd Test Day 4:

चौथे दिन का खेल शुरू,  मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम क्रीज़ पर

Featured Video Of The Day
Kosi नदी का रौद्र रूप! Supaul, Sitamarhi, Saharsa समेत कई जिलों में बाढ़ से तबाही