Ind vs Ban: कुलदीप ने रिजल्ट को लेकर दिया इशारा, दिल से बोले लेफ्टी स्पिनर

Ban vs Ind 1st Test: कुलदीप ने यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण से ठीक पहले घुटने का ऑपरेशन करवाया था जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की
चटगांव:

मेजबान बांग्लादेश और भारत के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद "पंजा" जड़ने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की चौतरफा प्रशंसा हो रही है. हालांकि, यादव शुरू में वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन जब कुलदीप यादव ने गेंद पर ग्रिप बना दी तो फिर उन्हें किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने लगभग दो साल तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में भारत का दबदबा बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (16-6-40-5) किया, जिससे बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई.

“वह एक अच्छा हथियार बनेगा”, बांग्लादेश के होश उड़ाने वाले इस युवा स्टार के लिए दिनेश कार्तिक ने कहा

बांग्लादेश पर कहर बनकर बरसने वाले मोहम्मद सिराज ने लाल गेंद से सफलता पर ये कहा

भारत ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है और कुलदीप को विश्वास है कि वह रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ मिलकर टीम को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त दिलाने में सफल रहेंगे. कुलदीप ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा,‘कहने के लिए तो दो साल (22 महीने) हैं पर मुझे कभी महसूस नहीं हुआ.'

कुलदीप ने यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण से ठीक पहले घुटने का ऑपरेशन करवाया था जिसके कारण वह लंबे समय तक खेल से बाहर रहे. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं चोट से उबरने के बाद क्रिकेट नहीं खेलता तो फिर मुझे संघर्ष करना पड़ता, लेकिन पिछले एक साल में मैं लगातार सीमित ओवरों क्रिकेट खेल रहा हूं और मैंने न्यूजीलैंड (ए श्रृंखला) के खिलाफ लाल गेंद से भी क्रिकेट खेली.'

Advertisement

कुलदीप ने कहा, ‘उस श्रृंखला में मैंने लंबे स्पेल किए थे. अगर आप राष्ट्रीय टीम के साथ हैं तो फिर दबाव महसूस नहीं करते.' उन्होंने कहा,‘मेरी गेंदबाजी शैली के कारण मुझे एक प्रारूप से दूसरे प्रारूप में तालमेल बिठाने में परेशानी नहीं होती. यह अलग बात है कि जब आप टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करते हैं तो आप हो नियंत्रण बनाए रखने की जरूरत होती है. आपको विकेट हासिल करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि बल्लेबाज के पास क्रीज पर पांव जमाने और आपको परखने के लिए काफी समय होता है.'

Advertisement

जहां तक टेस्ट मैच की बात है तो कुलदीप का मानना है कि पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जा रही है. भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने स्वयं लगभग 20 ओवर बल्लेबाजी की थी. कुलदीप ने मैच के परिणाम को लेकर इशारा देते हुए कहा,‘मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए आदर्श पिच है. स्पिनरों के खिलाफ भी बल्लेबाजी करने के लिए यह अच्छी पिच है. हां कुछ गेंद नीची रह रही हैं और टर्न ले रही हैं. हमें दूसरी पारी में अधिकतर टर्न मिलने की उम्मीद है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:

इतने कम स्कोर पर कौन आउट होता है', सिडनी थंडर इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ढेर, फैंस हैरान

Advertisement

''भारत ने इस बॉलर को विश्व कप टीम में न चुनकर बड़ी गलती की', पाकिस्तानी पूर्व कप्तान लतीफ का बड़ा कमेंट, video

' पाकिस्तान के Azhar Ali ने अचानक किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, किसी भी दबाव से किया इंकार

FIFA WC 2022: सेमीफइनल मुकाबले में Morocco को हराने के बाद France के फैंस का जबरदस्त जश्न

Featured Video Of The Day
Bihar Election से पहले Lalu Yadav को लेकर Prashant Kishor का बड़ा बयान | Bihar News | Tejashwi Yadav