Shivam Dube: "यह छक्का नहीं......", दुबे ने जड़ा प्रचंड छक्का तो, डगआउट से उठकर देखने को मजबूर हो गए साथी खिलाड़ी

Shivam Dube: शिवम दुबेलने जैसी पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली, निश्चित तौर पर अब उनके आलोचक शांत हो गए होंगे

Advertisement
Read Time: 2 mins
S
नई दिल्ली:

Shivam Dube's bliestring Inning:  जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) एंटिगा के सर विव रिचर्ड्स ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में न्योता पाने के बाद भले ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) सस्ते में आउट हो गए, लेकिन बाकी ज्यादातर बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया. हार्दिक पांड्या (नाबाद 50 रन, 27 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) ने मैच में अंतर पैदा करने वाली बेहतरीन पारी खेली, लेकिन अपने प्रचंड प्रहारों से फैंस का दिल जीत लिया लेफ्टी शिवम दुबे (34 रन, 24 गेंद, 3 छक्के) ने, जिन्होंने चौका एक भी नहीं लगाया, लेकिन छक्के ऐसे लगाए कि देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं. 

डगआउट से उठकर देखने लगे सूर्यकुमार यादव

यूं तो दुबे के दोनों शुरुआती छक्के बेहतरीन थे, लेकिन उन्होंने पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद पर तंजीम हसन की स्लओर गेंद पर जो छक्का जड़ा, वह दुबे के बल्ले पर ऐसे बीचो-बीच आया कि गेंद एकदम चांद-तारा बन गई. और फैंस के मुंह से यही निकला, "अरे यह तो छ्क्का नहीं, अट्ठा है." इस छक्के ने इतनी प्रचंड ऊंचाई और लंबाई पकड़ी कि डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव और बाकी खिलाड़ी उठकर छक्का देखने पर मजबूर हो गए. 

सूर्यकुमार यादव  के छक्कों ने फैंस को मुरीद बना लिया
 

Advertisement

फैंस दुबे की जमकर तारीफ कर रहे हैं

Featured Video Of The Day
Hassan Nasrallah की मौत? IDF ने दिया ये बड़ा Update
Topics mentioned in this article