Ind vs Ban: प्रशंसकों को नहीं भाया कोहली का आराम, सोशल मीडिया पर दिखा खासा गुस्सा

India vs Bangladesh: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अप्रासंगिक मुकाबले में इलेवन में पांच बदलवा किए

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में भारत पहले फाइनल में जगह पक्की कर चुका था. और यही वजह रही बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Bng) अप्रासंगिक मुकाबले में भारत ने थोक के भाव में XI में बदलवा किए. तिलक वर्मा को वनडे कैप दी गई, तो सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णआ और शारदूल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है. इन रास्ता विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया. जाहिर है कि प्रबंधन को World Cup 2023 की दिशा में आगे बढ़ते हुए खिलाड़ियों का वर्कलोड प्रबंधन भी देखना है, लेकिन कोहली के चाहने वालों को यह फैसला बिल्कल भी पसंद नहीं आया. और जैसे ही भारतीय इलेवन सामने आई, उसके कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इन चाहने वालों की नाराजगी इनकी प्रतिक्रियाओं में साफ दिखाई पड़ी. इन साहब को वर्कलोड लग ही नहीं रहा.

यह भी पढ़ें: 

India Playing XI: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय XI में एक साथ 5 बदलाव, रोहित शर्मा ने चौंकाया

"चार तेज गेंदबाज होना टीम के लिए शानदार.." भारतीय गेंदबाजी कोच ने विश्व कप के आगाज से पहले ही दे दिया ऐसा बयान

Advertisement

फीमेल फैंस भी गुस्से में हैं

हमेशा विराट को ही क्यों?

विराट को हर कोई खेलते देखना चाहता है

एक विचार यह भी है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आज आखिरी दिन | NDTV India
Topics mentioned in this article