Ind vs Ban 1st Test: विराट को इस बड़ी वजह से बांग्लादेशी ट्रंप कार्ड से रहना होगा बहुत सावधान, पाकिस्तानी अभी भी रो रहे

Ind vs Ban 1st Test: बांग्लादेशी ट्रंप कार्ड से विराट ही नहीं, बल्कि पूरी टीम को बहुत ही गंभीर प्लान बनाना होगा!

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: कोहली के लिए यह सीरीज अलग पहलू से ही टेस्ट होने जा रही है
कराची:

India vs Bangladesh 1st Test: चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन यह बात उस खतरे को पूरी सीरीज कम नहीं कर देती, जो विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर मंडरा रहा है. बांग्लादेश का वह ट्रंप कार्ड, जिसने हाल ही में पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर ऐसी मार लगाई कि उसके वर्तमान ही नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर अभी तक "रो" रहे हैं. हर दूसरे दिन कोई न कोई विलाप सुनने को मिल रह है. और यह ट्रंप कार्ड है पिछले दिनों अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अपना कद और ऊंचा करने वाला मेहदी हसन मिराज. इस ऑफ स्पिनर-ऑलराउंडकर ने हाल ही में पाकिस्तानियों पर बल्ले और गेंद से ऐसी बुरी मार लगाई कि पूरा पाकिस्तान क्रिकेट जगत अभी तक इससे नहीं उबर सका है. 

पाकिस्तान अभी हिले हुए हैं इस प्रदर्शन से

मेहदी हसन खत्म हुई टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर रहे.जब-जब बांग्लादेश की पारी खत्म होती दिखी, तब निचले क्रम पर बैटिंग करने वाले वाले मिराज सभी को हैरान कर दिया. मेहदी ने 77.50 के औसत, 2 अर्द्धशतकों से 155 रन बनाए, लेकिन कोहली की बड़ी परेशानी की वजह दरअसल कुछ और है. और यह बड़ी परेशानी हाल ही में मिराज के गेंद के साथ प्रदर्शन और खुद कोहली के प्रदर्शन से जुड़ी है.

गेंदबाजी में भी धमाल, जवाब दे पाएंगे  विराट

एक तरफ जहां मिराज ने निचले क्रम में बल्ले से दम दिखाया, तो अपनी ऑफ स्पिन से तो उन्होंने हाहाकार मचाकर रख दिया. हसन मिराज पाकिस्तान के खिलाफ दस विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज दोनों टीमों में रहे. पारी में पांच और चार विकेट भी मिराज लेने में सफल रहे. कुल मिलाकर मिराज ने कुल मिलाकर पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में फेंके 63.0 ओवरों में 186 रन देकर 10 विकेट चटकाए. और विराट की चाहने वालों की टेंशन का रिश्ता इसी प्रदर्शन से जुड़ा है.  

Advertisement

यह पहलू बना कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता

कोहली की बड़ी चिंता की बात यह है कि वह पिछली 15 पारियों में सात बार सिर्फ ऑफ स्पिन का शिकार हुए हैं. और इस दौरान उनका औसत 39.3 का रहा है. ऐसे में अगर यह कहा जाए कि बांग्लादेश के ट्रंप कार्ड और किंग कोहली के बीच सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही, तो एक बार गलत नहीं ही होगा. किंग कोहली को हाल ही में पाकिस्तानियों के दांत बुरी तरह खट्टे करके भारत की धरती पर आए मिराज की ऑफ स्पिन गेंदों की काट निकालनी होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Fog Alert: दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में 0 Visibility | Weather Update