Ind vs Ban 1st Test: शुबमन गिल के शतक के बाद आकाश चोपड़ा ने दिलाया इस बड़ी समस्या की ओर ध्यान

Ban vs Ind 1st Test: आकाश ने कहा, "गिल ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है. गिल पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 152 गेंदों पर 110 रन बनाए. जब भी आप गिल को मौका देते हैं, तो वह उसे दोनों हाथों से भुनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Ind vs Ban 1st Test: शुबमन गिल के शतक के बाद आकाश चोपड़ा ने दिलाया इस बड़ी समस्या की ओर ध्यान
Ban vs Ind 1st Test: पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा
नई दिल्ली:

यूं तो यह चर्चा शुबमन गिल (Shubman Gill) के दूसरी पारी में शतक बनाते ही शुरू हो गई थी, लेकिन अब पूर्व दिग्गजों ने भी इस बाबत खुलकर बयान देना शुरू कर दिया है. शुबमन गिल चटगांव के पहले टेस्ट में फ्लॉप रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 110 रन की पारी खेलने के साथ ही अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. और अब पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा है कि गिल के शतक ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट के सामने चयन का सिरदर्द पैदा कर दिया है. खासकर केएल राहुल (KL Rahul) की दो नाकामी के बाद अब द्रविड़ एंड कंपनी के सामने सवाल को जरूर खड़ा हो गया है. केएल ने पहली पारी में 22, तो दूसरी पारी में 23 ही रन बना सके थे. 

बांग्लादेश के बल्लेबाज जाकिर हसन का बड़ा कारनामा, डेब्यू टेस्ट में शतक लगाकर रचा इतिहास

Watch: लाइव मैच में रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी हुई सच, एक गेंद पहले ही बता दिया था बैटर होगा आउट

चोपड़ा ने तीसरे दिन की खेल की समीक्षा करते हुए कहा, "केएल राहुल के लिए समस्या है क्योंकि दोनों पारियों में वह नाकाम रहे हैं. पहली पारी में वह इनसाइड एज से आउट हुए और दूसरी पारी में वह बाउंसर के जाल में फंस गए. केएल एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन अब जबकि गिल ने शतक जड़ा है, तो यह देखना होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन इलेवन से बाहर जाएगा?" 

Advertisement

आकाश ने कहा, "गिल ने मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है. गिल पहली पारी में सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 152 गेंदों पर 110 रन बनाए. जब भी आप गिल को मौका देते हैं, तो वह उसे दोनों हाथों से भुनाते हैं और आपको एक मीठा सिरदर्द दे देते हैं कि आप उन्हें कैसे बाहर बैठाओगे?" गिल ने दूसरी पारी में बनाए 110 रन में दस चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 110 नर की साझेदारी निभाई, जिसने भारतीय टीम को बांग्लादेश के ऊपर शिकंजा कसने में खासी मदद की.

गिल की बैटिंग शैली के बारे में आकाश बोले कि शुबमन का खेलने का अंदाज सफेद गेंद के अनुकूल ज्यादा है. जो बात उन्हें खास बनाती है, वह यह है कि वह बहुत ही साफ बल्लेबाजी करते हैं और यह व्हाइट-बॉल के अनुकूल ज्यादा है. उनके पैर और शरीर गेंद के ज्यादा नजीदक रहते हैं और बैट की डाउनस्विंग के लिए रास्ता हमेशा ही बहुत ही साफ रहता है. वह स्वभाव से आक्रामक हैं और उनके  पास बड़ी पारी खेलना का टेम्प्रामेंट है. वह पहला टेस्ट शतक जड़ चुके हैं और आने वाले समय में उनके बल्ले से और कई शतक निकलेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े- 

Watch: पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने मनाया जश्न, पूर्व कप्तान की खुशी देखकर फैन्स भी गदगद

Ind vs Ban: रोहित की दूसरे टेस्ट में वापसी की खबर, फैंस ने उठाया यह बड़ा सवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इजरायली सैनिक ठिकानों के पास बंट रहे राहत के सामान के लिए भगदड़