IND vs BAN: सूर्यकुमार यादव ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया टी-20 में भारत का 'X' फैक्टर

Who is India's 'X' factor in T20I, भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम का एक्स फैक्टर मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Surya Kumar Yadav on India's 'X' factor in T-20I

Suryakumar Yadav on India's 'X' factor in T-20: भारतीय टी 20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो टीम इंडिया का खासकर टी-20 में एक्स फैक्टर मानते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच से (IND vs BAN 1st T20I) पहले मीडिया से बात करते हुए सूर्या ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है. सूर्या ने रफ्तार के सौदागर मयंक यादव को टी-20 में भारत का एक्स फैक्टर करार दिया है. बता दें कि मयंक काफी समय से चोटिल थे. अब उन्हें भारत की टी-20 टीम में शामिल किया गया है. ग्वालियर में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि मयंक को टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिलेगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए सूर्या ने मयंक को लेकर बात की और कहा, "यह सीरीज युवाओं के लिए अच्छा मौका है. मयंक के पास मैच का रूख बदलने की काबिलियत है. मैंने अब तक नेट सत्र में उसका सामना नहीं किया है, मैंने उसकी क्षमता और वह जो प्रभाव डाल सकता है उसे देखा है."

सूर्या ने मयंक को लेकर आगे कहा, मैं मानता हूं कि सूर्या टी-20 में भारत के एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. तेज गेंदबाज के  पहले टी-20 में डेब्यू करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ हम अभी टीम पर चर्चा कर रहे थे. अगर आप मुझसे 10 मिनट बाद पूछते तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेंगे या नहीं. लेकिन निश्चित रूप से उसके पास वह अतिरिक्त गति है. उसे ठीक से संभालने की जरूरत है". (Mayank Yadav X factor of Team India)

Advertisement

भारत की संभावित XI (India Probable XI)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

Advertisement

बांग्लादेश की संभावित XI (Bangladesh Probable XI)
तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन सैंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम/तस्किन अहमद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह मुक्त भारत के लिए सरकार और सामाजिक संगठन आए साथ