India vs Australia 2nd Test, Australian Player Black Band: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटरों फिलिप ह्यूज और इयान रेडपैथ की याद में भारत के खिलाफ दिन-रात्रि के दूसरे टेस्ट के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ह्यूज की 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी. रेडपैथ भी सलामी बल्लेबाज थे. उनका इस महीने की शुरुआत में निधन हो गया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि मैच के दौरान ह्यूज की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला किया था.
खेल शुरू होने से पहले एडीलेड ओवल में ह्यूज के जीवन पर एक वृत्तचित्र भी दिखाया गया. पिछले हफ्ते शेफील्ड शील्ड के मुकाबलों के दौरान भी खिलाड़ी न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ी ह्यूज को श्रद्धाजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर खेले थे. ह्यूज ने फरवरी 2009 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट खेले. उन्होंने 2013 से 2014 के बीच 25 एकदिवसीय मैच और एकमात्र टी20 मैच भी खेला. रेडपैथ का एक दिसंबर को 83 साल की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया था. उन्होंने 1964 से 1976 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट और पांच वनडे मैच खेले.
ऐसा रहा पहले सेशन का हाल
बात अगर मैच की करें तो पहले दिन के पहले सेशन में अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने पहले सत्र में तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां गुलाबी गेंद के दूसरे टेस्ट के पहले दिन चाय तक चार विकेट पर 82 रन बनाए, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत एक विकेट पर 69 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन स्टार्क ने सलामी बल्लेबाज राहुल (64 गेंद पर 37 रन) और विराट कोहली (आठ गेंद पर सात रन) को जल्दी-जल्दी आउट कर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया. राहुल और शुभमन गिल (51 गेंदों पर 31 रन) ने इससे पहले दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की.
भारत के लिए स्थिति तब और खराब हो गई जब स्कॉट बोलैंड ने लय हासिल कर चुके गिल को पगबाधा करके भारत को चौथा झटका दिया. भारत ने इस बीच 12 रन पर तीन विकेट गंवाए जिससे उसका स्कोर एक विकेट पर 69 रन से चार विकेट पर 81 रन हो गया. चाय के ब्रेक के समय कप्तान रोहित शर्मा एक रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि ऋषभ पंत चार रन बनाकर उनका साथ निभा रहे थे. इससे पहले भारत ने अच्छी घास वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी. रोहित और गिल जहां वापसी कर रहे हैं तो अश्विन को भी मौका दिया गया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जब चीजें सही नहीं होती..." पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में दरार की अटकलों पर कही बड़ी बात