IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम में होते तो यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए क्या करते ? ब्रेट ली बताया

Brett Lee on Yashasvi Jaiswal: ब्रेट ली ने यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
HOW WOULD Brett Lee BOWL TO got out YASHASVI JAISWAL

Yashasvi Jaiswal vs Brett Lee: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Leeने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर बात की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए जायसवाल को लेकर ब्रेट ली ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, फैन्स के सवाल पर ली ने रिएक्ट किया है. ब्रेट ली से उनके एक फैन ने पूछा कि यदि आप अभी भी खेल रहे होते तो यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए क्या करते? इस सवाल पर ब्रेट ली ने रिएक्ट किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि, "जायसवाल एक बेहतरीन बल्लेबाज है. अगर मुझे जायसवाल के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता तो मैं उन्हें बाउंसर गेंद ज्यादा से ज्यादा फेंकता, जायसवाल के खिलाफ मैं शॉर्ट गेंद फेंककर उन्हें आउट करने की कोशिश करता." ब्रेट ली ने कहा कि, "मैं जायसवाल को शॉर्ट गेंद करता और उन्हें टेस्ट करता, मुझे बाउंसर फेंकना पसंद है और मैं अपनी फेवरेट गेंद उनके खिलाफ करता."

यशस्वी जायसवाल के पास विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब (Most runs in a calendar year in Tests)

टेस्ट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल के पास विराट कोहली को पछाड़ने का मौका होगा. इस साल जायसवाल ने अबतक टेस्ट में 1312 रन बना चुके हैं. अब यदि 11 रन बना पाने में सफल रहे तो कोहली से आगे निकल जाएंगे. विराट कोहली ने साल 2018 में 1322 रन बनाए थे. वहीं, राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में 1357 रन बनाने का कमाल किया था. इसके अलावा गुडप्पा विश्वनाथ ने साल 1979 में 1388 रन बनाए थे. 

वैसे, टेस्ट में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ ने 11 टेस्ट 1788 रन बनाए थे. जिसमें 9 शतक और 3 अर्धशतक जमाए थे. 

Advertisement

 मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच 

26 दिसंबर से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज इस समय बराबरी पर है. भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीता था तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 विकेट से जीतने में सफल रही थी. इसके बाद तीसरा टेस्ट मैच ड्रा रहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi: Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी | AAP