Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने नागपुर पिच पर उठाया सवाल, तो वसीम जाफर ने दिया ऐसा मजेदार जवाब

India vs Australia: पहला टेस्ट मैच शुरू भी नहीं हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया मीडया ने अपना रंग दिखना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पूर्व ओपनर वसीम जाफर
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलियाा के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर वीरवार से मेहमान ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो गया, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही पिच को लेकर तब विवाद शुरू हो गया जब ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स क्रिकेट के रिपोर्टर ने दावा करते हुए कहा कि नागपुर पिच के केवल बीच के हिस्से पर ही वॉटरिंग और रोलिंग की गई, जब कि लेफ्टी स्पिनरों द्वारा टारगेट किए जाने वाले क्षेत्र को सूखा छोड़ दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार ऐसा पिच के दोनों ही छोरों पर किया गया. ऐसा ऑस्ट्रेलिया के लेफ्टी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा और ट्रेविड हेड की राह मुश्किल बनाने के लिए किया गया. 

इस रिपोर्ट के बाद कुछ कंगारू पूर्व क्रिकेटर भारत पर जमकर बरसे, लेकिन रिपोर्ट के बीच भारतीय पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की अपने ही अंदाज में खिंचायी की है. अब यह तो आप जानते हैं कि हालिया समय में जाफर शब्दों से कम बल्कि मीम के जरिए ज्यादा प्रहार करते हैं. वास्तव में जाफर की पहचान ही अब मीम्स किंग की हो गयी है. और ऑस्ट्रेलिया मीडिया पर पलटवार करने के लिए भी इस भी मीम्स का सहारा लिया है, जो कंगारुओं के जख्मों पर और नमक छिड़कने का काम करेगा. जाफर के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस भी जमकर मजे ले रहे हैं. 

देखिए मीडिया ही नहीं, बल्कि फैंस भी बातें पकड़ते हैं

साइंटिफिक वॉटरिंग..यू नो !!!

भारतीयों के दिल पर लगी है बात

Advertisement

यह देखिए..

IND vs AUS 1st Test: उस्मान ख्वाजा के विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का विलाप, DRS मशीन पर ही उठा दिए सवाल

Gymnast Dipa Karmakar पर 21 महीनों का Ban, जानिए कारण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hyderabad Murder: पति की क्रूरता, पत्नी के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाए | MetroNation@10