भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर एक बड़ी जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन ही मुकाबला अपने नाम किया था.वहीं अब इस मुकाबले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का रिएक्शन किसी भी भारतीय फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है.
दरअसल, दिल्ली टेस्ट के दौरान विराट कोहली जब स्लिप में खड़े थे, उसी दौरान स्टैंड से कुछ फैंस RCB के नारे लगाने लगे. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान फैंस की तरफ देखा और अपनी जर्सी पर इंडिया की तरफ इशारा करते हुए बताया कि वो भारत के लिए खेल रहे हैं और फैंस से इशारों में कहा कि वो इंडिया, इंडिया के नारे लगाए. विराट कोहली का यह रिएक्शन सोशस मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
वहीं बात अगर मुकाबले की करें तो विराट के फैंस को उम्मीद थी कि वो टेस्ट में तीन साल से चले आ रहे शतक के सूखे को समाप्त करें. लेकिन, विराट बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. हालांकि, उन्होंने दिल्ली टेस्ट के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड जरूर अपने नाम किया.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान सबसे तेज 25 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार रन बनाने वाले विराट 6वें खिलाड़ी हैं. इस मुकाबले से पहले, उन्हें यह मुकाम हासिल करने के लिए 52 रनों की जरूरत थी. दिल्ली टेस्ट के दौरान विराट पहली पारी में 44 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं दूसरी पारी में जैसे ही उन्होंने 12 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. विराट दूसरी पारी में 20 बनाकर बनाकर आउट हुए थे. ऐसे में अब उनके नाम 25012 अंतरराष्ट्रीय रन है.
क्रिकेट के सभी फार्मेट को मिला लें तो विराट के अलावा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस ही अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हजार से अधिक रन बना पाए हैं.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi














