IND vs AUS: "कोहली ने स्वीकार किया..." सैम कोंस्टास से भिड़ने पर विराट कोहली को सजा सुनाने के बाद ICC ने कही ये बात

Virat Kohli Heated moment with Sam Konstas: आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli : सैम कोंस्टास विवाद पर ICC ने विराट कोहली को सुनाई सजा

ICC Sanction Virat Kohli for Level 1 offence: विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई और भले ही 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए लेकिन भारत के स्टार बल्लेबाज पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए.

दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी. इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोंस्टास ने कहा कि कोहली जान बूझकर उनसे नहीं टकराये थे. उन्होंने कहा,"विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए. यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है."

कोंस्टास ने दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा,"मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है."

वहीं अब विराट कोहली पर इसको लेकर आईसीसी ने सजा सुनाई है. आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.

आईसीसी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा,"आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.12 से संबंधित है: "किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहायक कर्मचारी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क को लेकर है."

Advertisement

आईसीसी ने आगे लिखा,"मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लगाए गए जुर्माने को कोहली ने स्वीकार कर लिया, इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गॉफ, तीसरे अंपायर शारफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने कोहली पर आरोप तय किए."

बता दें, लेवल एक के अपराध में मैच फीस का जुर्माना होता है. लेवल दो के अपराध में तीन या चार डिमेरिट अंक हो सकते हैं. चार डिमेरिट अंक होने पर एक मैच का निलंबन लग जाता है.

Advertisement

पहले दिन के खेल के बाद मीडिया से मुखातिब भारत के सहायक कोच अभिषेक नायर ने इस घटना को तूल नहीं दिया. उन्होंने सवालों के जवाब में कहा,"जब आप खेलते हैं तो जज्बात उमड़ते हैं लेकिन यह उतना बड़ा मामला नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था और क्या कहा गया."

वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा,"देखो कि विराट कहां से चलकर आया है. वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की. मुझे इसमें कोई शक नहीं है."

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन बनाया महारिकॉर्ड, करियर में पहली बार किया ऐसा

यह भी पढ़ें: Harsha Bhogle: बुमराह कप्तान, विराट, रोहित बाहर, हर्षा भोगले ने चुनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर, चौंकाते हुए इस दिग्गज को रखा बाहर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी में बादल फटने पर धामी का ऐलान: 'हर संभव सहायता करने में जुटे हैं
Topics mentioned in this article