Rahul Dravid Celebration viral video: नागपुर टेस्ट मैच में पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक 2 विकेट पर 76 रन बनाए. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. खासकर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने गजब की गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को आउट करने में सफलता पाई. बता दें कि दिन की शुरूआत के दूसरे ही ओवर में सिराज ने कहर बरपाया और ख्वाजा को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. सिराज के द्वारा विकेट लेने पर ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के सेलिब्रेशन ने फैन्स का दिल जीत लिया.
दरअसल, द्रविड़ बेहद ही शांत स्वभाव के व्यक्ति है और कभी-कभी ही जश्न मनाते हुए नजर आते हैं. लेकिन जैसे ही ख्वाजा को सिराज ने आउट किया वैसे ही भारतीय टीम के कोच के चेहरे पर हावभाव बदल गिया. द्रविड़ जोश में आ गए और इस विकेट का जश्न मनाते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी राहुल के जश्न को देखकर हैरान हैं.
नागपुर टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. भारत के गेंदबाज शमी और सिराज ने शुरूआत में घातक गेंदबाजी कर ओपनर्स को केवल 2 रन के अंदर ही पवेलियन पहुंचा दिया. सिराज ने ख्वाजा को तो वहीं शमी ने वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती झटके दिए थे. ख्वाजा 1 रन और वॉर्नर भी 1 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में सर्यकुमार यादव और केएस भरत को डेब्यू करने का मौका मिलै है.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi