IND vs AUS: Usman Khawaja ने शतक लगाने के बाद पलट दी है बाज़ी, BGT 2023 में लहराया परचम

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, उस्मान ख्वाजा के बाद कैमरून ग्रीन ने भी ठोका शानदार शतक.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Usman Khawaja

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा बॉर्डर -गावस्कर टेस्ट सीरीज (Border-Gavaskar Test Series) के चौथे व आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. ट्रेविस हेड (Travis Head) और उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ऑस्ट्रेलिया को ठोस शुरुआत देने की पूरी कोशिश की, लेकिन ट्रेविस हेड बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 44 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद मेरेनस लाबुषाणया बल्लेबाज़ी करने आये, लेकिन उनका बल्ला बिलकुल ही खामोश रहा और मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए.

ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिआई पारी को आगे बढ़ाया. कैमरून ग्रीन ने 145 गेंद में अपना शतक भी पूरा किया. स्मिथ ने क्रीज पर समय तो बिताया लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए.  

Advertisement

एक तरफ जहा लगातार विकेट गिर रहे थे वहीं दूसरी छोड़ पर ख्वाजा अपने पैर जमाये खड़े रहे, ख्वाजा ने अपनी पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाया और शानदार शतकीय पारी खेली. ख्वाजा (Usman Khawaja BGT Highest Run Scorer) अपने इस शतक के साथ ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है , ख्वाजा ने अब तक चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 50.50 की औसत से कुल 303 रन बना लिए हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो टॉप 5 बल्लेबाज़ों में सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज़ शामिल है, रोहित शर्मा (207 रन) और अक्षर पटेल (185 रन) शामिल हैं.   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?