IND vs AUS: ट्रेविस हेड की भविष्यवाणी, रोहित या विराट नहीं बल्कि यह भारतीय होगा 'X फैक्टर'

India vs Australia: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमाह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 'एक्स फैक्टर' बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah: रोहित या विराट नहीं बल्कि यह भारतीय होगा 'X फैक्टर'

Travis Head on Jasprit Bumrah: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चायें शुरू हो गई है जिन्हें आस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 'एक्स फैक्टर' कहा तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि बिल्ली की तरह दबे पांव आकर कमाल कर जाता है. बुमराह शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे. आस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने सीरीज से पहले उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं.

स्थानीय मीडिया के अनुसार सत्तर के दशक में वेस्टइंडीज तेज आक्रमण के स्वर्णिम दौर के बाद पहली बार किसी तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को भयाक्रांत कर दिया है. बुमराह ने पिछले दो टेस्ट दौरों पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लिये थे जिसमें 2018 बॉक्सिंग डे टेस्ट पर लिए गए छह विकेट शामिल हैं.

हेड ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा,"उसका सामना करना नामुमकिन जैसा है. आपको लगता है कि आप एक कदम आगे हैं लेकिन हमेशा वह आपसे एक कदम आगे निकलता है." उन्होंने कहा,"खेल के किसी भी प्रारूप में वह अद्भुत है. वह एक्स फैक्टर है और हर मैच में छाप छोड़ने वालों में से है. बड़े मैचों में आपको बड़े खिलाड़ी चाहिये और वह सबसे बड़ा है. वह बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनने वाला है."

बुमराह का गेंदबाजी एक्शन पारंपरिक नहीं है और ब्रेट ली ने मजाकिया अंदाज में कहा,"वह बिल्ली की तरह दबे पांव आता है." बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा,"जब मैने पहली बार बुमराह का सामना किया तो मुझे लगा कि अरे यह अचानक कहां से आ गया. उसके एक्शन और गेंद छोड़ने के तरीके की वजह से वह थोड़ा जल्दी आता है. मिचेल जॉनसन की तरह."

बुमराह के खिलाफ विभिन्न प्रारूपों में 56 . 67 की औसत से रन बनाने वाले स्टीव स्मिथ ने कहा,"उसका एक्शन थोड़ा अलग है. उसकी आदत बनाने में समय लगता है. हमने उसके खिलाफ इतना खेल लिया है लेकिन अभी भी उसके सामने लय पकड़ने में समय लगता है."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: जो रूट या बाबर आजम नहीं बल्कि नाथन लियोन ने इन्हें बताया वर्ल्ड क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "शरीर को निशाना..." विराट कोहली को आउट करने के लिए पूर्व दिग्गज ने गेंदबाजों को दिया चौंकाने वाला 'आइडिया'

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में किसने की 'गब्बर सिंह' से Lalu Yadav की तुलना? | Syed Suhail