IND vs AUS: "वो खिलाड़ी अब टीम में नहीं..." भारत को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले दिया बड़ा बयान

India vs Australia Test Series: आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का मानना है कि भारत की आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS: भारतीय टीम जब इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो उसकी नजरें टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी

आस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन का मानना है कि भारत की आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला में जीत की हैट्रिक लगाने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि उसके उम्रदराज स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों का सामना किस तरह करते हैं. भारत 1991-92 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसका पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा.

मुख्य कोच के तौर पर आस्ट्रेलिया के सभी प्रारूपों में स्वर्णिम दौर का मार्गदर्शन करने वाले बुकानन ने कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के पास उम्रदराज खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन इससे दोनों टीम के बीच प्रतिस्पर्धा में कोई बाधा नहीं होगी. बुकानन ने बृहस्पतिवार को सीपी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के लिए 'रेडी स्टेडी गो किड्स' खेल कार्यक्रम के लांच के बाद पीटीआई से बातचीत में कहा,"पिछली सीरीज में भारत से हारने के बाद से आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रमण में (ऑफ स्पिनर नाथन लियोन) के साथ अब कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श शामिल हैं. यह काफी ताकतवर गेंदबाजी लाइनअप है."

उन्होंने कहा,"भारत के शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और संभवतः श्रेयस अय्यर को अच्छा स्कोर बनाने के लिए काफी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज अपनी काबिलियत दिखायेंगे."

Advertisement

बुकानन ने कहा कि पिछले दो दौरों पर भारत की जीत का इतना ज्यादा मनोवैज्ञानिक असर नहीं होगा क्योंकि उस जीत में अहम रहे दो मुख्य खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे आगामी सीरीज के लिए दौरा करने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा,"भारत ने जो पिछली सीरीज जीती थी वो भारत और आस्ट्रेलिया दोनों के ही दृष्टिकोण से काफी अहम थी. सीरीज से पहले थोड़ा बहुत दबाव बनाने के लिए 'माइंड गेम' देखने को मिलेगा."

Advertisement

बुकानन ने साथ ही कहा,"लेकिन इन सबके बावजूद बात करें तो पिछली सीरीज बीत चुकी हैं. वो खिलाड़ी अब टीम में नहीं हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. आस्ट्रेलियाई और भारतीय दोनों में ही हमारे पास जो मौजूदा खिलाड़ी हैं, वे अपने करियर के उस चरण में हैं जहां वे सभी अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा,"उम्र को देखें तो भारत की टीम में कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिसमें रोहित 37 वर्ष के हैं और कोहली 35 साल के हैं. रविचंद्रन अश्विन दौरा करते हैं तो उनकी उम्र 37 साल हैं. अगर आप आस्ट्रेलियाई टीम को देखो तो केवल एक या दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो 30 साल से कम उम्र के हैं." बुकानन ने कहा,"यह दोनों अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण वाली टीमों के बीच मुकाबला होगा जिसमें दोनों टीमों के शीर्ष क्रम के खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं, नतीजा इस पर निर्भर होगा."

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK vs BAN 2nd Test: पाकिस्तानी टीम में हार से मचा हड़कंप, शाहीन अफरीदी को किया गया टीम से बाहर? कई सीनियर पर गाज गिरनी तय

यह भी पढ़ें: बिना हाथों के तीरंदाजी करने वाली शीतल देवी एक अंक से वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूकीं

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमला के बाद कई लोग हिरासत में | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article