Ind vs Aus: इस वजह से भारतीय टेस्ट टीम से जयदेव उनाडकट को किया गया रिलीज, बीसीसीआई ने दी जानकारी

India vs Australia: जयदेव उनाडकट (Jaidev Unadkat) नागपुर में पहले टेस्ट की इलेवन का हिस्सा नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
India vs Australia: उनाडकट पहले टेस्ट की इलेवन का हिस्सा नहीं थे
नई दिल्ली:

नागपुर में पहले टेस्ट में मेहमान टीम को पारी और 132 रन से धोने के बाद कॉन्फिडेंस से ओत-प्रोत टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट से पहले अपने लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट को रिलीज कर दिया गया. दूसरा टेस्ट मैच फरवरी 17 से दिल्ली के अरुण जेतली स्टेडियम में खेला जएगा. जयदेव नागपुर में इलेवन का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में जब होने जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए उनकी टीम सौराष्ट्र ने बीसीसीआई से गुहार लगायी, तो टीम मैनेजमेंट ने उनाडकट को रिलीज कर दिया. सौराष्ट्र 16 फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी फाइनल में बंगाल से भिड़ेगा और उनादकट की मौजूदगी से उसकी टीम को मजबूती मिलेगी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां जारी बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने भारतीय टीम प्रबंधन के साथ परामर्श करने के बाद जयदेव उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की भारतीय टीम से रिलीज करने का फैसला किया है.' इसमें कहा गया है,‘‘जयदेव अब सौराष्ट्र टीम में शामिल होंगे, जो 16 फरवरी से बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स, कोलकाता में रणजी ट्रॉफी फाइनल खेलेगी.'

Advertisement

उनादकट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन वह नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट की अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे जिसे भारत ने पारी और 132 रन से जीता था. दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से नयी दिल्ली में खेला जाएगा.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International News | South Florida Plane Crash: फ्लोरिडा में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त