Ind vs Aus: श्रेयस अय्यर अगला नंबर-3 भी बनने के लिए तैयार, ये आंकड़े आपको हैरान कर देंगे

वैसे जब इस नंबर की बात आती है, तो विराट की कोई सानी नहीं है. खेले 280 वनडे मैचों में 216 में कोहली नंबर तीन पर खेलने उतरे हैं. और इन मैचों में  विराट ने 60.25 के औसत और 40 शतरों से 10, 906 रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

हालिया समय में चोट से उबरकर और World Cup 2023 से पहले फॉर्म का बेहतरीन सबूत देने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) यूं तो भारत के लिए पिछले कुछ समय में नंबर चार पर बैटिंग करते रहे हैं. वास्तव में अय्यर ही वह बल्लेबाज हैं, जिन्होंने नंबर चार पर प्रबंधन का भरोसा जीात है, लेकिन अब उन्होंने यह भी दिखाया है कि अगर टीम उन्हें नंबर तीन पर भी खिलाती है, तो  वह इस नंबर पर भी झंडा गाड़ देंगे. वास्तव में वह इसका पुख्ता सबूत दे चुके हैं. और यह सबूत यह नहीं है कि अय्यर ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे (Ind vs Aus 2nd ODI) में 90 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों से 105 रन बनाए. यह सबूत उन्होंने एक दो-नहीं, बल्कि कई मैचों से दिया है. और सेलेक्टर सबूत को देखकर स्वीकार कर चुके होंगे कि अगर विराट उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो अय्यर उनके बाद दूसरे  सबसे भरोसेमंद नंबर-3 बल्लेबाज हैं. 

यह भी पढ़ें:

क्या कोहली से नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को छीनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, दिया ऐसा दिल जीतने वाला जवाब

6,6,6,6 सूर्यकुमार यादव ने मचाया तहलका, तोड़ दिया तोड़ दिया कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, कैमरून ग्रीन को लगा सदमा, Video

Advertisement

वैसे जब इस नंबर की बात आती है, तो विराट की कोई सानी नहीं है. खेले 280 वनडे मैचों में 216 में कोहली नंबर तीन पर खेलने उतरे हैं. और इन मैचों में  विराट ने 60.25 के औसत और 40 शतरों से 10, 906 रन बनाए हैं. और यह प्रदर्शन बताता है कि क्यों विराट इतिहास के महानतम नंबर तीन बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन अय्यर ने भी ट्रेलर बखूबी दिखा दिया है. 

Advertisement

 इंदौर में सोमवार को कंगारुओं के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में नंबर-3  क्रम पर 90 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों से 105 रन बनाए. इस नंबर पर यह अय्यर की 11वीं पारी थी. और इन ग्यारह पारियों में अय्यर का स्कोर 9, 88, 65, 54, 63, 44, 80, 49, 82, 3 और 105 रहा है. और इन ग्यारह पारियों में अय्यर ने 58.36 के औसत से 642 रन बनाए हैं. 

उनका स्ट्रा. रेट रहा है 97.71 का. अब आप ही बताएं कि इस इस औसत से उन्हें विराट के बाद दूसरा बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज क्यों न कहा जाए. यह औसत साफ-साफ बताता है कि प्रबंधन ने भी यह तय कर लिया है कि अगर वैकल्पिक नंबर तीन की जरुरत पड़ती है, तो श्रेयस अय्यर पहली पसंद होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Congress Party वक्फ बिल के खिलाफ तो Rahul Gandhi ने चर्चा में भाग क्यों नहीं लिया?