Ind vs Afg: रोहित बन गए World Cup किंग, सचिन का मेगा रिकॉर्ड "दोगने अंतर" से तोड़ दिया

India vs Afghanistan, 9th Match: रोहित शर्मा ने बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में जैसा अंदाज दिखाया, एक बार को भारतीय कप्तान भले ही भूल जाएं, अफगानी कभी नहीं भूल पाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बार फिर से क्रिकेट जगत को दिखा दिया कि जब बात व्हाइट-बॉल क्रिकेट की आती है, तो उन्हें क्यों दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. अफगानिस्तान (Inda vs Afghanistan) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारतीय कप्तान ने जैसी कुटाई अफगानी बॉलरों की की, उसे उसके गेंदबाज कभी भी नहीं भूल पाएंगे. पारी की पहली ही गेंद से तूफानी इरादे दिखाते हुए रोहित ने महान सचिन तेंदुलकर का World Cup में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मेगा रिकॉर्ड अपनी स्टाइल में तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:

World Cup 2023: ICC रैंकिंग में ऊपर चढ़े विराट और केएल राहुल, इस बल्लेबाज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

साल 2019 World Cup में पांच शतक जड़ने वाले रोहित ने अफगानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए सिर्फ 63 गेंदों पर शतक जड़ डाला. इसके लिए उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के जड़े. और इसी के साथ रोहित महान सचिन के शतकों का मेगा रिकॉर्ड तोड़ते हुए World Cup के इतिहास में शतकों के किंग बन गए. अब रोहित के नाम विश्व कप में सात शतक हो गए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर छह शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं, लेकिन रोहित के रिकॉर्ड तोड़ने की यूएसपी वह रही, जो उनको सचिन से कहीं आगे ले गई. 

Advertisement

रोहित के रिकॉर्ड की USP (यूनीक सेलिंग प्वाइंट)

पिछले विश्व कप में पांच शतक बनाने वाले रोहित ने मेगा इवेंट में सात शतक बनाने के लिए सिर्फ 19 पारियों का सहारा लिया, जबकि सचिन ने छह शतक 44 पारियों में बनाए थे. मतलब रोहित ने पारियों के मामले में सचिन को दोगुने से भी भी ज्यादा के अंतर से पछाड़ दिया. रोहित ने कुल मिलाकर सचिन के मुकाबले 25 पारियां कम लीं. वहीं, तीसरे नंबर पर काबिज संगकारा ने पांच शतक के लिए 35 और पोटिंग ने इतने ही शतक के लिए 42 पारियां लीं

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को एक इंटरव्यू में टोकने से जुड़ा केस, सपा के प्रवक्ता Manoj Yadav समेत कई पर FIR