भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ है. इस मुकाबले के ड्रा होने के साथ ही भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है. वहीं अहमदाबाद टेस्ट के पांचवे दिन कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी फैंस ने शायद कल्पना भी नहीं की होगी. दरअसल, पांचवे दिन, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रीज पर डटे रहे और आउट होने का नाम नहीं ले रहे थे, जिसके बाद भारतीय कप्तान ने मैच के ड्रा होने से पहले पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को गेंदबाजी के लिए लगा दिया. ऐसे में फील्ड में मौजूद अश्विन (R. Ashwin), पुजारा और गिल को गेंदबाजी करते देख, अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैच के पांचवे दिन क्रीज पर डटे हुए थे. दूसरी तरफ पिच से भी गेंदबाजों को कोई खास मदद नहीं मिली थी. वहीं अश्विन, अक्षर और जडेजा भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद सलामी बल्लेबाज गिल के हाथों में थमाने का फैसला लिया. गिल ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का 76वां ओवर फेंका. इसके बाद रोहित ने पुजारा को 77वां ओवर थमाया. वहीं गिल के बाद जब पुजारा गेंदबाजी करने लगे तो अश्विन की हंसी छूट गई. हालांकि, अश्विन ने इसे छुपाने का पूरा प्रयास किया. इस ओवर के बाद आगला ओवर फेंकने गिल आए, लेकिन पहली ही गेंद के बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच ड्रा करने का फैसला लिया, जिसे भारतीय खेमे ने भी स्वीकार किया.
वहीं पुजारा के गेंदबाजी पर अश्विन ने एक मजेदार ट्वीट भी किया. पुजारा की गेंदबाजी पर अश्विन ने ट्वीट करते हुए लिखा,मैं क्या करूं जॉब छोड़ दूं'
ऐसा रहा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जिसके बाद कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शतकों के दम पर पहली पारी में 571 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 175 रन बनाए. बाद में मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकलते देख ऑस्ट्रेलिया ने मैच ड्रा करने का फैसला लिया, जिससे भारतीय खेमा भी समहत दिखा.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi