IND vs AUS, Pink Ball Test: डे-नाइट टेस्ट मैच की टाइमिंग क्या है... जानें भारत में कब और कितने बजे से देख पाएंगे लाइव मुकाबला

When and where to watch Pink ball Test match, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच 2020 में एडिलेड में ही हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS, India vs Australia Pink Ball Test match

IND vs AUS Pink ball Test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट मै डे-नाइट होगा जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. भारत ने अबतक 4 बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है जिसमें तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 11 में जीत और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी बार डे-नाइट टेस्ट मैच 2020 में एडिलेड में ही हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया था. 2020 के एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गई थी.

Photo Credit: AFP

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, डे-नाइट टेस्ट मैच, पूरी डिटेल (All you need to know for the Border-Gavaskar day-night Test)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कब है?
दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर, 2024 को शुरू होने वाला है. जो 10 दिसंबर को समाप्त होगा. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा ?
पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. 

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट किस समय शुरू होगा? (भारत के समय के अनुसार)
दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा. यह पिंक-बॉल डे/नाइट टेस्ट होगा.

Advertisement

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव मैच को टीवी और ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे.?
मैच का सीधा प्रसारण भारत  में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और इसे भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर स्ट्रीम किया जाएगा.

Advertisement

अंपायर्स: रिचर्ड इलिंगवर्थ और क्रिस गैफनी (फील्ड), रिचर्ड केटलबोरो (तीसरे), फिल गिलेस्पी (चौथे), रंजन मदुगले (रेफरी)

Session Times (सेशन कब और कब तक, भारत के समयानुसार)

पहला सेशन का आगाज:  9:30am-11:30am IST)
ब्रेक( टी) :( 11:30am-12:10pm IST)
दूसरा सेशन कब से कब तक (12:10 pm-2:10 pm IST)
तीसरा सेशन कब से कब तक-  2:30pm-4:30pm IST , ओवरों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 30 मिनट का उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement

Photo Credit: AFP

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डोगेट, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ , मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंद.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, यश दयाल

पिंक बॉल टेस्ट रिकॉर्ड  (Pink Ball Test Record And Stats)

  1. कुल डे-नाइ टेस्ट मैच: 22
  2. होम टीम जीती: 18
  3. विजिटिंग टीम जीती: 4
  4. सर्वोच्च टीम कुल: 589/3 ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान 2019
  5. न्यूनतम टीम कुल: भारत 36/9 Vs ऑस्ट्रेलिया 2020
  6. सबसे ज्यादा रन: डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 647 रन
  7. सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 335 Vs पाकिस्तान 2019
  8. सर्वोच्च शतक: मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) - 4 शतक
  9. कुल शतक: 27 (जिसमें 2 तिहरे शतक और 1 दोहरा शतक शामिल हैं)
  10. सबसे ज्यादा विकेट: मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 39 विकेट
  11. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी एक पारी में पारी: देवेंद्र बिशू (वेस्टइंडीज) - 2016 में पाकिस्तान Vs 49 रन पर 8 विकेट
  12. पिंक बॉल में भारत की ओर से विराट कोहली ने एक मात्र शतक ठोका है. 

Featured Video Of The Day
Dire Wolf 13,000 साल बाद धरती पर लौटा? | अचानक कैसे जिंदा हो गए ये भेड़िए | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article