IND vs AUS: वनडे कप्तानी में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले दुनिया के 8 बल्लेबाज, क्या शुभमन गिल रच पाएंगे इतिहास ?

Century on ODI captaincy debut: अब शुभमन गिल वनडे में कप्तान के तौर पर 19 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलने वाले हैं. रोहित शर्मा के साथ गिल ओपनिंग करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Indian to score hundred on ODI captaincy debut, IND vs AUS 1st ODI
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी जिसमें शुभमन गिल पहली बार वनडे कप्तानी करेंगे
  • शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कप्तानी करते हुए डेब्यू में 147 रन की पारी खेली थी
  • तेंदुलकर वनडे कप्तानी डेब्यू में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं, 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 110 रन बनाए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill ODI captaincy debut: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने वाला है. पहला मैच 19 अकटूबर को पर्थ में खेला जाएगा. यह मैच शुभमन गिल के लिए अहम होगा. पहली बार गिल अपने करियर में वनडे की कप्तानी करने वाले हैं. बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल ने पहली बार टेस्ट में कप्तानी की थी. गिल ने डेब्यू टेस्ट में कप्तानी करते हुए शतक लगाया था. गिल ने कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट मैच में 147 रन की पारी खेली थी. अब वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे कप्तानी में डेब्यू करते हुए  शतक ठोका है. 

सचिन तेंदुलकर वनडे कप्तानी डेब्यू पर शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय

बता दें कि सचिन तेंदुलकर ही भारत के लिए वनडे कप्तानी डेब्यू  र शतक लगा पाए हैं.  इस दिग्गज ने 1996 से 2000 तक 73 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है. वहीं,  1996 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में 110 रन की पारी खेली थी.  तेंदुलकर का कप्तान के रूप में परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था.  उन्होंने भारत के वनडे कप्तान के रूप में 70 पारियों में 37.75 की औसत से 2454 रन बनाए.

क्या गिल दोहरा पाएंगे इतिहास?

अब शुभमन गिल वनडे में कप्तान के तौर पर 19 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलने वाले हैं. रोहित शर्मा के साथ गिल ओपनिंग करेंगे. पर्थ में यह वनडे मैच खेला जाएगा. यदि गिल कप्तान के तौर पर अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाने में सफल रहे तो सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. 

रोहित और कोहली ने बतौर वनडे कप्तान पहले मैच में कितने रन बनाए थे. 

चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान रोहित शर्मा का कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में प्रदर्शन यादगार नहीं रहा, और न ही 2011 विश्व कप विजेता विराट कोहली का. संयोग से, दोनों खिलाड़ियों ने कप्तान के रूप में अपने पहले वनडे मैचों में 2-2 रन बनाए थे.  रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में 2 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 2013 में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 2 रन की पारी कप्तान के तौर पर अपने पहले मैच में खेली थी. 

वनडे कप्तानी में डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले 9 बल्लेबाज

बल्लेबाज़रनटीमvsवेन्यूतारीख
ग्लेन टर्नर171* न्यूज़ीलैंडEast Africaएजबेस्टन07-जून-75
रिची रिचर्डसन106*वेस्ट इंडीजपाकिस्तानशारजाह 17-अक्टूबर-91
सचिन तेंदुलकर 110भारतश्रीलंकाप्रेमदासा28-अगस्त-96
सनथ जयसूर्या102 श्रीलंकाज़िम्बाब्वे एसएससी26-जनवरी-98
इरविंग रोमेन 101 बरमूडा कनाडाटोरंटो 21-अगस्त-06
माइक हसी109* ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज कुआलालंपुर18-सितंबर-06
गेविन हैमिल्टन 119 स्कॉटलैंडकनाडाएबरडीन07-जुलाई-09
स्टीवन स्मिथ102*ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड  होबार्ट23-जनवरी-15

सभी 27 भारतीय कप्तानों के वनडे कप्तानी के डेब्यू मैचों के स्कोर

  1.  110-सचिन तेंदुलकर.
  2.  86*- शिखर धवन.
  3.  67- अजित वाडेकर.
  4.  50-रवि शास्त्री.
  5.  50-अजय जड़ेजा.
  6.  49-कपिल देव.
  7.  43- वीरेंद्र सहवाग.
  8.  38- गौतम गंभीर.
  9.  37-सुरेश रैना.
  10.  34- अजिंक्य रहाणे.
  11.  32- सौरव गांगुली.
  12.  25- हार्दिक पंड्या.
  13.  12- केएल राहुल.
  14.  12-मोहम्मद अज़हरुद्दीन.
  15.  11- क्रिस श्रीकांत.
  16.  8- दिलीप वेंगसरकर.
  17.  6*-सैयद किरमानी.
  18.  6- राहुल द्रविड़.
  19.  5-गुंडप्पा विश्वनाथ.
  20.  4*- बिशन सिंह बेदी.
  21.  4-सुनील गावस्कर.
  22.  2- रोहित शर्मा.
  23.  2-विराट कोहली. 

नोट- एमएस धोनी, अनिल कुंबले, मोहिंदर अमरनाथ और एस. वेंकटराघवन ने अपने वनडे कप्तानी के पहले मैच में बल्लेबाजी नहीं की थी. 

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: देशभर में दिवाली की धूम, धनतेरस पर सज गए बाजार | Dhanteras