IND vs AUS: सौरव गांगुली ने बताया जसप्रीत बुमराह या यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि ये दो भारतीय टीम इंडिया को जिताएंगे सीरीज

Border Gavaskar Trophy, Sourav Ganguly: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम के पास शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली और ऋषभ पंत अहम भूमिका निभाएंगे और टीम इंडिया सफलता इन दोनों की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है

India vs Australia Test Series, Sourav Ganguly: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच से पहले शुभमन गिल का अंगूठा फ्रैक्चर होना निश्चित रूप से भारत के लिए एक 'झटका' है लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम के पास शुक्रवार से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में घरेलू मैदान पर हाल ही में मिली करारी हार से उबरने के लिए गुणवत्ता और मानसिक शक्ति है. गिल के नाम 29 टेस्ट में पांच शतक हैं. उन्होंने भारत के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न और ब्रिसबेन में अर्धशतकीय पारियों के साथ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह टीम के अभ्यास के दौरान अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे जबकि दूसरे टेस्ट में भी उनकी वापसी संदिग्ध है.

शुभमन गिल के चोटिल होने पर बोले गांगुली

सौरव गांगुली ने 'पीटीआई' को दिये विशेष साक्षात्कार में कहा,"इसमें कोई शक नहीं कि शुभमन की चोट टीम के लिए झटका है क्योंकि वह अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए हैं. अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वह दो टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं." भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,"मेरा मानना है कि पहले टेस्ट के दौरान रोहित (पितृत्व अवकाश पर) और शुभमन की अनुपस्थिति में अन्य बल्लेबाज जिम्मेदारी उठाएंगे. मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड से हार का इस सीरीज पर कोई असर पड़ेगा."

नितीश कुमार रेड्डी का किया समर्थन

हार्दिक पंड्या अब टेस्ट मैच नहीं खेल रहे है और भारत के पास तेज गेंदबाजी करने वाले हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी है. टीम में नितीश कुमार रेड्डी है लेकिन उन्हें अब भी टेस्ट डेब्यू करना है. गांगुली का मानना है कि आंध्र के इस खिलाड़ी को चुनिदा परिस्थितियों में मौका दिया जाना चाहिए. इस पूर्व दिग्गज ने कहा,"पर्थ (ऑप्टस) और गाबा (ब्रिसबेन) में दो विशेषज्ञ स्पिनर को खिलाने का कोई मतलब नहीं है. आपको रेड्डी को इन परिस्थितियों में प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का तरीका ढूंढना होगा. वह निचले क्रम के लिए अच्छा बल्लेबाज है. इससे टीम का संतुलन बेहतर होगा."

Advertisement

मोहम्मद शमी ने हासिल कर ही है पूरी फिटनेस

गांगुली ने कहा कि मोहम्मद शमी को छह दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड भेजा जाना चाहिए था. एडिलेड में टीम गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगी. भारतीय चयनकर्ताओं की सोच हालांकि गांगुली से नहीं मिलती है. टखने की चोट से उबरने के बाद बंगाल के लिए रणजी मैच में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले शमी की वापसी में चयनकर्ता जल्दबाजी नहीं करना चाहते है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ और प्रतिस्पर्धी मैच खेलें जिससे यह देखा जा सके कि कई मैचों के बाद भी उनका शरीर ठीक है या नहीं, फिर भले ही यह सफेद गेंद का टूर्नामेंट हो.

Advertisement

सौरव गांगुली ने कहा,"शमी ने लगभग 45 ओवर गेंदबाजी की और मैदान पर फील्डिंग के लिए 100 से अधिक ओवर तक मैदान पर रहे. यह ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के लिए पर्याप्त फिटनेस है. इस दौरे पर आपको जसप्रीत बुमराह के साथ उनके जैसे क्षमता वाले गेंदबाज की जरूरत है." न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद टीम में बदलाव की बात हो रही है लेकिन 51 साल के गांगुली इन बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने कहा,"टीम में बदलाव जब होना होगा तब होगा. मुझे लगता है कि किसी भी खिलाड़ी का आकलन उसकी उम्र को देख कर नहीं करना चाहिए. खिलाड़ी के आकलन के लिए सिर्फ फॉर्म और फिटनेस पैमाना होना चाहिये."

Advertisement

विराट-ऋषभ पर जताया भरोसा

गांगुली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी करेंगे. उन्होंने कहा,"मुझे विराट कोहली पर पूरा विश्वास है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसे साबित किया है और उनके लिए यह सीरीज अच्छी होगी. इस सीरीज में भारत की सफलता काफी कुछ कोहली और पंत की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगी. अगर यह दोनों अच्छा करते है तो भारत के लिए यह सीरीज अच्छी होगी."

Advertisement

गांगुली ने टीम के पूरी तरह से तैयार नहीं होने की बातों को भी नकारते हुए कहा,"टीम की तैयारी तब कम मानी जाती जब वे लंबे समय के बाद टेस्ट खेलते. इस टीम ने पिछले दो महीने में पांच टेस्ट मैच खेले है. ऐसे में इस तरह का सवाल कहां से उठता है." गांगुली ने कहा,"मैं समझ सकता हूं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हार अप्रत्याशित थी लेकिन आपको यह समझना होगा कि हमने बेहद मुश्किल पिच पर ये मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अगर ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप हुए कोहली तो गिरेगी गाज? 'अग्नि परीक्षा' से कम नहीं विराट के लिए यह दौरा

यह भी पढ़ें: महिला एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: रोमांचक सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराया, फाइनल में बनाई जगह

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections: CM पद और Vinod Tawde पर पैसा बांटने के आरोप पर खुलकर बोले Dhananjay Munde