IND vs AUS: जायसवाल नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का जीनियस बल्लेबाज, माइकल क्लार्क ने बताया

Michael Clarke Big Statement on Nitish Kumar Reddy, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्वलार्क ने भारतीय बल्लेबाज के बारे में एक ऐसी बात की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Michael Clarke Bis Statement viral, IND vs AUS

Michael Clarke: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रेड्डी की बल्लेबाजी को देखकर पूर्व क्रिकेटर क्लार्क ने उन्हें विश्व क्रिकेट का 'जीनियस'  करार दिया है. क्लार्क ने  रेड्डी की पहली सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें 'जीनियस' कहा. उनका मानना ​​है कि इस क्रिकेटर को कम आंका गया है. पूर्व कप्तान ने कहा कि, " रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के किसी भी तेज गेंदबाज से डर नहीं लगा और वह धैर्य के साथ बल्लेबाजी करता रहा और साथ ही उसने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ अच्छी बल्लेबाजी की.  रेड्डी ने दृढ़ निश्चय दिखाया है और चूंकि वह एक थ्री डायमेंशनल खिलाड़ी है, इसलिए वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकता है."

पूर्व विश्व विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला यह युवा खिलाड़ी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.  मुझे लगता है कि उसे निश्चित रूप से सातवें नंबर या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. वह 21 साल की उम्र में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.  उनकी बल्लेबाजी अविश्वसनीय है. मैं मानता हूं कि उन्हें अबतक कम आंका गया है."

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, "उसने सभी को प्रभावित किया है.  उसे आखिरी टेस्ट में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए, वह आगे काफी क्रिकेट खेलने वाला है और काफी नाम कमाने वाला है. भारतीय क्रिकेट का वह अगला सुपरस्टार बन सकता है."

नीतीश ने MCG में बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपना पहला शतक लगाया था. नीतीश ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर  127 रनों की पार्टनरशिप की थी. जिसने भारत को मैच में वापस लाने का फैसला किया था.  बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. सीरीज में इस समय ऑस्ट्रेलिया 1-2 से आगे है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025