IND vs AUS: यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'एबी डिविलियर्स', इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने किया ऐलान

Who is the next AB de Villiers on World Cricket: इंग्लैंड के पूर्व किकेटर के बयान ने सुर्खियां बटोर ली है. पूर्व क्रिकेटर ने उस खिलाडी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा एबी डिविलियर्स मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Former England cricketer on next AB de Villiers of World Cricket:

Who is the next AB de Villiers on World Cricket:  इंग्लैंड के पूर्व किकेटर  मार्क निकोलस ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अगला एबी डिविलियर्स मानते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी को देखकर मार्क निकोलस ने उनकी तुलना एबी से कर दी है. नीतीश कुमार रेड्डी को लेकर निकोलस ने कहा कि, “उनकी ट्रिगर मूवमेंट मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाती है. जिस तरह से वह पीछे जाते हैं और आगे की ओर दबाव डालते हैं, यह खिलाड़ी एबी डिविलियर्स जैसा ही है. एबी भी इन खूबियों की मदद से अपने रन बनाते थे और अब नितीश कुमार रेड्डी भी यही कर रहे हैं. " मार्क निकोलस ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए आगे  कहा, "मुझे उनका साहस और खुद का समर्थन करने की क्षमता पसंद है. वह शीर्ष पर जाने और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना करने में संकोच नहीं करते हैं."

 मार्क निकोलस के अलावा पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ की और कहा कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए. शास्त्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, "यह आखिरी बार है जब वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पदोन्नत किया जाएगा.नीतीश को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि इससे टीम के संयोजन में मदद मिलेगी."

शास्त्री ने आगे कहा, "आप अपने शीर्ष छह बल्लेबाजों और फिर पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों को रख सकते हैं. यही आगे का रास्ता है. मैं चाहता हूं कि वह अगले गेम से शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हो."

बता दें कि इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार बल्लेबाजी की है. मेलबर्न में नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. अबतक खेले 4 मैच में रेड्डी ने 294 रन बना लिए हैं. वो भारत की ओर से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kashmir पर हुआ सवाल तो US में भारत के Ambassador ने दिया करारा जवाब | India Pakistan Ceasefire