IND vs AUS WTC 2023 Final Day 5: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी लंच के पहले 234 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीत लिया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गई. आज भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रही. बता दें कि पहले सत्र के शुरूआत में ही कोहली के रूप में भारत को तगड़ा झटका लगा था, .कोहली 49 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए. कोहली के बाद जडेजा ने भी निराश किया और बिना रन बनाए आउट हुए. इसके बाद रहाणे के रूप में भारत को छठा झटका लगा था. रहाणे ने 46 रन रन की पारी खेली. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कोहली (49) ने बनाए. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट नाथन लियोन ने लिया. लियोन ने 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बौलेंड ने 3 विकेट चटकाए. 2 विकेट स्टार्क को मिला तो वहीं, कप्तान कमिंस को 1 विकेट मिला. (SCORECARD)
भारत को बनाने थे 444 रन
चौथे दिन के खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए थे. भारत को 280 रनों की दरकार थी उस समय क्रीज पर कोहली (44) और रहाणे (20) रन पर नाबाद थे. बता दें कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों की बढ़त हासिल की थी. वहीं, पहली पारी में भारत ने 296 का स्कोर बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी.