Wasim Akrma on Jasprit Bumrah: भारत (India) की पर्थ में (IND vs AUS, 1st Test) ऐतिहासिक जीत के बाद वसीम अकरम (Waism Akram) काफी खुश हैं. वसीम ने जसप्रीत बुमराह (Wasim Akram on Jasprit Bumrah) को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया और साथ ही ये भी बताया कि वो मेरे से भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज है. स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए वसीम ने सीधे तौर पर माना कि बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाज हैं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने इसके पीछे का एक अहम कारण भी बताया. वसीम अकरम ने बताया कि क्यों बुमराह उनसे औऱ ब्रेट ली जैसे गेंदबाजों से ज्यादा खतरनाक हैं.
'स्विगं ऑफ सुल्तान' ने अपनी बात रखते हुए कहा, देखिए बुमराह गेंदबाजी रन-अप को.. वो ज्यादा तेज नहीं भागते हैं जब बुमराह गेंद फेंकने के करीब होते हैं तो उनकी चाल तेज होती. बुमराह हम लोगों से ज्यादा खतरनाक इसलिए होते हैं क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन बिल्कुल अलग है और आखिरी समय में जिस तरह से वो कलाई का इस्तेमाल करते हुए गेंद फेंकते हैं वह बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन जाती है जिसका सामना करना मुश्किल हो जाता है."
अकरम ने आगे कहा, "और हम लोग..जैसे ब्रेट ली हों या हम, हम पहले से ही भागकर आते थे. बल्लेबाजों को पता होता था कि हमारी गेंदें तेज होगी. लेकिन बुमराह के लिए पहले से ऐसा अनुमान लगाना मुश्किल होता है. इसलिए मैं बुमराह को खुद से भी जटिल गेंदबाज मानता हूं."
बता दें कि पर्थ में भारत को 295 रनों से शानदार जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया में रनों के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है. मैच में बुमराह ने 8 विकेट लेकर खलबली मचाने में सफलता हासिल की. बुमराह ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में तीन विकेट लेने का कमाल किया. बुमराह पर्थ में बतौर कप्तान टेस्ट मैच जीतने वाले एशिया के केवल दूसरे कप्तान हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा अनिल कुंबले ने किया था. साल 2008 में कुंबले ने बतौर कप्तान पर्थ में जीत हासिल की थी.