Ind vs Aus: अब यह ऑफिशियल है, केएल राहुल को पहले टेस्ट में मिल सकती है यह भी भूमिका, हो गया इशारा

Ind vs Aus: केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को बहुत पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजकर टीम मैनेजमें एक तीर से कई हित साधने में जुटा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया दौरा केएल राहुल के लिए करियर में फिर से जान डालने का मौका है
नई दिल्ली:

India vs Australia: खबरें तो बहुत पहले से आ रही हैं, लेकिन आधिकारिक रूप से तो अगले कुछ ही दिनों में साफ हो होगा! लेकिन यह करीब-करीब पक्का है कि  नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ इसी महीने की 22 तारीख से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रह सकते हैं. दरअसल रोहित जल्द ही दूसरी बार पिता पिता बनने जा रहे हैं. इस बात को लेकर डिबेट भी शुरू हो गया है और गावस्कर ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर रोहित शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर रहते हैं, तो किसी और खिलाड़ी को पूरी सीरीज के लिए कप्तान बना देना चाहिए. बहरहाल, इस स्थिति के लिए टीम प्रबंधन ने जरूर अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है. और अगर यह कहा जाए कि दूसरे विशेषज्ञ ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन के होने के बावजूद रोहित की जगह के लिए मुकाबला है, तो एक बार को यह गलत नहीं ही होगा. 

इस फैसले के बहुत ही मायने हैं!

केएल राहुल को लेकर ताजा ऑफिशियल यह है कि पर्थ में वीरवार सुबह से शुरू हो रहे भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में केएल राहुल अभिमन्यु ईश्वरन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मतलब साफ है कि रोहित की पहले और दूसरे टेस्ट में संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए भारतीय प्रबंधन उन्हें एक वैकल्पिक ओपनर के रूप में भी देख रहा है. मतलब केएल राहुल और ईश्वरन में से जो भी इस मैच में परफॉर्म करेगा, वही 22 नवंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करेगा. 

एशिया के ऐसे सिर्फ दूसरे ओपनर हैं केएल राहुल

वैसे केएल राहुल को मूल रूप से मिड्ल ऑर्डर के लिए चुना गया है. दक्षिण अफ्रीका में साल 2023-24 से राहुल ने टेस्ट में मिड्ल ऑर्डर में बैटिंग की है. उन्होंने तब से 10 पारियों में 37.66 के औसत से 339 रन बनाए हैं.  केल राहुल के समग्र करियर (53  टेस्ट में 33.87) मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है. इसमें सेंचुरियन में जड़े शतर और दो पचासे भी शामिल हैं. लेकिन केएल के पास विदेशी जमीं पर नई गेंद खेलने का अनुभव भी अच्छा-खासा है. यह भी एक तथ्य है कि वह एशिया के इकलौते ऐसे ओपनर हैं, जो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया धरती पर शतक जड़ चुके हैं. लेकिन ऐसा होने के बावजूद हैरानी की बात यह है कि उसका समग्र टेस्ट करियर अभी तक (75 पारी, 34.94) खासा कम है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Border News: सीमा विवाद पर चीन का बड़ा बयान | NDTV India | News At 8
Topics mentioned in this article