IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले टॉप-10 भारतीय, तेंदुलकर नहीं यह दिग्गज है शीर्ष पर

Indian Batsman With Most ODI Runs in Australia: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 19 मैचों में 90.99 की स्ट्राइक रेट और 58.23 की औसत से 990 रन बनाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
India vs Australia: भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटेगी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है.
  • पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की संभावना इस वनडे सीरीज के बाद साफ हो सकती है.
  • रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं, 58.23 औसत से 990 रन बनाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

 शुभमन गिल एंड कंपनी ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन वेस्टइंडीज को 7  विकेट से हरा मेहमान टीम का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया. गिल ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान शानदार शुरुआत की थी, उनकी नजरें अब वनडे फॉर्मेट में उसी अंदाज में शुरुआत करने की होगी. शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि, इस सीरीज में जितनी परीक्षा गिल की होगी, उतनी ही पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की होगी. रोहित क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे? यह इस सीरीज के बाद संन्यास लेंगे. आने वाली तीन मैचों की सीरीज में इसको लेकर तस्वीर कुछ हद तक साफ हो सकती है. हिटमैन पर फैंस की नजरें इस सीरीज में इसीलिए भी होंगी क्योंकि उन्हें कंगारु गेंदबाजों को उन्हें के घर में धाबा बोलना आता है और रिकॉर्ड्स भी इसकी गवाही देते हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारती. बल्लेबाज हैं.  उन्होंने 19 मैचों में 90.99 की स्ट्राइक रेट और 58.23 की औसत से 990 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 2 अर्द्धशतक लगाए हैं. रोहित के बाद लिस्ट में किंग कोहली हैं. किंग कोहली ने रोहित से एक मैच कम खेला है, लेकिन औसत और स्ट्राइक रेट के मामले में हिटमैन से अधिक पीछे नहीं है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 18 वनडे में 47.17 की औसत और 88.71 की स्ट्राइक रेट से 802 रन बनाए हैं. कोहली ने 3 शतक और चार अर्द्धशतक लगाए हैं. सूची में तीसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर, चौथे पर महेंद्र सिंह धोनी और पांचवें  पर शिखर धवन हैं. 

ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
खिलाड़ीमैचरनऔसतशतक
रोहित शर्मा1999058.234
विराट कोहली1880247.173
सचिन तेंदुलकर2574030.831
महेंद्र सिंह धोनी2168445.600
शिखर धवन1451736.921
सुनील गावस्कर1345641.520
कृष्णम्माचारी श्रीकांत1537927.070
गौतम गंभीर1035035.001
राहुल द्रविड़1033733.700
दिलीप वेंगेसकर1133737.440

ऐसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. वहीं 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का आखिरी मैच होगा. वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले सुबह 9 बजे से शुरू होंगे.

ऐसी हैं दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा.

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भी खुश नहीं गौतम गंभीर, पिच को लेकर उठाए सवाल

यह भी पढ़ें: "गौतम गंभीर ने कहा..." रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी बेहतर होने पर मैनेजमेंट के इस फैसले को दिया क्रेडिट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election BREAKING: Manjhi की 6 सीटों पर उम्मीदवारों की List जारी, इमामगंज से दीया कुमारी उतरी
Topics mentioned in this article