IND vs AUS: गाबा टेस्ट के लिए इस दिग्गज की छुट्टी तय ! दो बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया, ऐसा बन रहा समीकरण

India Predicted Playing XI: एडीलेड में मिली हार के बाद गाबा पर वापसी के इतिहास को दोहराने के इरादे से भारतीय टीम शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में जब आस्ट्रेलिया से खेलेगी तो नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लों पर लगी होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
India vs Australia: गाबा टेस्ट के लिए इस दिग्गज की छुट्टी तय !

India vs Australia Gabba Test: एडीलेड में मिली हार के बाद गाबा पर वापसी के इतिहास को दोहराने के इरादे से भारतीय टीम शनिवार से शुरू हो रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में जब आस्ट्रेलिया से खेलेगी तो नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लों पर लगी होंगी. सीरीज 1 - 1 से बराबर होने के बाद ब्रिसबेन टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे जिनके लिये ट्रेविस हेड दूसरे टेस्ट में संकटमोचक साबित हुए. स्टीव स्मिथ और कोहली दोनों ही लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

रोहित और कोहली पर नजरें

गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह है जिसने सीरीज के बाकी सभी गेंदबाजों को अपने सामने बौना साबित कर दिया है. उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अधिक सहयोग की जरूरत है. इसके साथ ही उन्हें रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाजों से अच्छे रनों की भी दरकार है ताकि वह खुलकर गेंदबाजी कर सके. रोहित और कोहली के खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और आधुनिक क्रिकेट के इन दोनों महानायकों के लिये यह टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा. उनकी गैर मौजूदगी में भारत ने 2021 में यहां वापसी करके शानदार जीत दर्ज की थी.

कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया लेकिन रोहित से कप्तानी पारी का इंतजार है. रोहित के पास इतना अनुभव तो है कि वह बखूबी जानते हैं कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे शानदार गेंदबाजों को हर गेंद पर पीटा नहीं जा सकता. बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड टेस्ट से बाहर रहने के बाद हेजलवुड टीम में लौटे हैं.

पिच से उछाल मिलने की उम्मीद

आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दोनों पर उछाल और सीम से हमले बोले हैं और यहां भी पिच से अच्छी सीम मिलने की उम्मीद है. रोहित और कोहली के पास प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन इस समय फॉर्म साथ नहीं दे रहा.

भारत के लिये सबसे बड़ी समस्या पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी रही है. पिछले एक साल में भारत में और विदेश में खेले गए टेस्ट में छह बार पहली पारी का स्कोर 150 या कम रहा है. रोहित और कोहली ने 2024-25 सत्र में पहली पारी में 6.88 और 10 की खराब औसत से रन बनाये हैं.

रोहित सफेद गेंद के बादशाह रहे हैं लेकिन अगर गाबा पर वह अच्छी पारी खेल जाते हैं तो महान क्रिकेटरों में उनका नाम शुमार होगा. इसके लिये सबसे पहले उन्हें अपना बल्लेबाजी क्रम तय करना होगा. वह पारी की शुरूआत करेंगे या छठे नंबर पर उतरेंगे , यह उन्हें देखना है क्योंकि ऐसे में अगर शीर्षक्रम धीमा खेलता है तो वह पुरानी कूकाबूरा पर आक्रामक खेल सकते हैं.

Advertisement

बुमराह से बचान चाहेंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

पहले दो टेस्ट में आफ स्पिनर आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा लेकिन बल्लेबाजी में गहराई के लिये रविंद्र जडेजा बेहतर विकल्प हैं. तेज गेंदबाजी में आकाश दीप के पास विविधता है लेकिन कप्तान रोहित को हर्षित राणा की दिलेरी पसंद है. आस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है. हेड की हालत आजकल ऋषभ पंत की तरह हो गई है. स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म चिंता का सबब है. मार्नस लाबुशेन ने एडीलेड में अर्धशतक जड़ा लेकिन वह पुराने फॉर्म में नहीं दिख रहे. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के पहले स्पैल को सावधानी से खेलना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि इसमें कामयाब रहने पर बाकी भारतीय गेंदबाजों से उन्हें इतना खतरा नहीं है.

गाबा में ऐसा है भारत का रिकॉर्ड

भारत ने 1947 में गाबा में अपना पहला मैच खेलने के बाद से अब तक सात टेस्ट मैच खेले हैं. मेहमान टीम ने एक जीता है, एक ड्रा किया है और पांच हारे हैं. 2003 में यह मैच ड्रा हुआ था जब सौरव गांगुली ने भारत की पहली पारी में 144 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि टेस्ट मैच का पूरा दिन बारिश की वजह से धुल गया था. हालांकि, पिछली बार भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने नें सफलता पाई थी. ऑस्ट्रेलिया को 33 साल बाद उनके घर पर हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

एडिलेड में ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल दोनों पारियों में विफल रहे थे, जबकि नंबर-6 पर बल्लेबाजी को उतरे रोहित शर्मा की फ्लॉप रहे थे. ऐसे में केएल राहुल मध्यक्रम पर और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं. जबकि वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया जा सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Advertisement

यह भी पढ़ें: SMAT: सेमीफाइनल में अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, 11 चौके, 5 छक्के जड़ ताबड़तोड़ बनाए 98 रन, फाइनल में पहुंची मुंबई

यह भी पढ़ें: एक साल में दूसरी बार पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, वर्ल्ड कप में बुरी तरह हुआ था फ्लॉप

Advertisement
Featured Video Of The Day
100 Years of RSS: संघ क्या सबकुछ तय करता है? RSS चीफ Mohan Bhagwat ने खुलासा कर दिया
Topics mentioned in this article