Ind vs Aus: "मेरे पास इसके लिए खासा समय है", बड़ी उपलब्धि की कगार पर खड़े पुजारा ने कहा

India vs Australia 2nd Test: पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा
नई दिल्ली:

भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शुक्रवार को यहां अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं और वह उम्र को लेकर चल रही चर्चाओं पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं. इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने संन्यास की तिथि तय नहीं की है और वह एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं. पुजारा ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा,‘मैं अपने लिए लक्ष्य तय नहीं करना चाहता हूं. मैं वर्तमान में रहना चाहता हूं. मैं कितने समय तक खेलूंगा के बारे में सोचने के बजाय मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं.'

उन्होंने कहा, ‘खेल का लुत्फ उठाना महत्वपूर्ण है. अपने खेल के चरम पर रहना महत्वपूर्ण है और फिर जब आप अपना योगदान देने में सक्षम नहीं रहते या अपनी योग्यता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आप अपने अगले कदम के बारे में सोच सकते हैं. मैं अभी 35 साल का हूं और अभी मेरे पास खासा समय है.'

पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 या इससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन जाएंगे. पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इसके बाद उन्होंने टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई. उनके 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद रहेगा.

Advertisement

पुजारा ने कहा, ‘हां, यह मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा, लेकिन तब भी आपको टीम के लिए भूमिका निभानी पड़ेगी और आपको उस पर अधिक ध्यान देना होगा. हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महत्वपूर्ण सीरीज खेल रहे हैं.' उन्होंने कहा,‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मेरा 100वां टेस्ट मैच होगा लेकिन इसके बाद हमें दो और टेस्ट मैच खेलने हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए हमारे लिए महत्वपूर्ण होंगे

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Hardik Pandya ने पत्नी नतासा स्टेनकोविक के साथ फिर से शादी की, देखें रोमांटिक सेरेमनी की खूबसूरत Pics

IND vs AUS: फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ेगा ये स्टार खिलाड़ी, BCCI का ऐलान

WPL: विमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले मैच में इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला

कौन है कश्मीर की Jasia Akhtar, जो महिला प्रीमियर लीग में दिखाएंगी अपना जलवा

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf Bill पर Supreme Court पहुंची Rajasthan Government, 16 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News