मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ना उसके पूर्व क्रिकेटरों को हजम नहीं हो रहा है. वे खिलाड़ियों को जमकर सुना रहे हैं, तो कुछ के भीतर हताशा घर कर गयी है. इसी कड़ी में रविवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कंगारू पूर्व दिग्गज मार्क वॉ कमेंट्री के दौरान भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से उलझ गए. यह बात यहां से शुरू हुयी, जब चौथी पारी में पैट कमिंस द्वारा सजायी गयी फील्डिंग पोजीशन से मार्क वॉ अंसुतष्ट दिखायी पड़े. इसी को लेकर दिनेश कार्तिक द्वारा दागे गए एक के बाद एक सवाल से वॉ उखड़ गए और फिर मांजरेकर ने दखल देते हुए पूर्व बल्लेबाज को शांत किया.
SPECIAL STORIES:
ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर
वॉ ने इंगित करते हुए कहा कि पुजारा के लिए डीप प्वाइंट तैनात करने के बजाय कमिंस को फील्डर को पुजारा के नजदीक लगाकर उन पर दबाव बनाना चाहिए था. इस पर कार्तिक ने कहा, "तो आप फील्डिंग को लेकर नाखुश हैं" यहां रोहित के लिए कोई नहीं है. यह स्थिति आपके लिए ठीक है. क्या बतौर कप्तान आप भी ऐसा ही करेंगे?
इस पर मार्क वॉ ने जवाब देते हुए कहा, मैं रोहित शर्मा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. वह पूरी तरह से एक अलग खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, "हम वास्तव में अलग सोचते हैं, लेकिन मैं पुजारा के लिए ऑफ साइड पैक करना चाहता हूं. यहां दबाव बनाने का एक बड़ा मौका है." उन्होंने कहा, "मैं ऑफ साइड पैक करना चाहता हूं. मेरे हिसाब से यही ठीक फील्ड तैनाती है."
इस बार कार्तिक ने कहा, "क्या आप ऐसा नहीं सोचते है कि उसी पोजीशन पर पुजारा फंस जाते." कार्तिक का यह कहना ही था कि वॉ ने तुनकते हुए कहा कि मैं नहीं जानता कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस थी. आप हर सेशन में एक सवाल हासिल करने जा रहो, सही कहा न? इस पर मांजकरेकर ने दखल देते हुए कहा, "ठीक है, अब मैं दखल देने जा रहा हूं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi