Ind vs Aus: "न ही उसका बर्ताव अच्छा है और न ही...", भड़के मांजरेकर ने बीसीसीआई से की गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में न भेजने की अपील

Sanjay Manjrekar on Gambhir: मांजरेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद काफी सख्त अंदाज में गंभीर को लेक बात कही

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Manjreker on Gambhir: ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिसने भी हेड कोच गौतम गंभीर का रूप देखा, उसे बिल्कुल भी हैरानी नहीं हुई. वही तेवर, बातचीत का ठीक वैसा ही अंदाज, जिसके लिए वह जाने जाते हैं, रिकी पोंटिंग के वार पर पलटवार और रोहित और विराट का बचाव. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस उतनी ही "गंभीर" निकली, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को गंभीर का यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. और उन्होंने तो बीसीसीआई (BCCI) से आगे गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में न भेजने तक की अपील कर डाली. 

मांजरेकर ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, "अभी-अभी गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी. बीसीसीआई के लिए उन्हें इस ड्यूटी से दूर रखना बुद्धिमानी भरा हो सकता है. कृपया उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें.उनके पास सही आचरण नहीं है और न ही मीडिया से बातचीत करने के लिए शब्द ही हैं. मीडिया का सामना करने के लिए रोहित और अगरकर खासे बेहतर शख्स हैं." 

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 3-0 की ऐतिहासिक हार के बाद सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने के बारे में एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने कहा, "इससे मेरे और किसी और के जीवन में क्या फर्क पड़ता है? जब मैंने यह नौकरी संभाली, तो मैंने हमेशा सोचा था कि यह एक बहुत ही कठिन काम होने वाला है और साथ ही एक बहुत ही प्रतिष्ठित काम भी. ईमानदारी से, मुझे नहीं लगता कि मैं दबाव महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरा काम पूरी तरह से ईमानदार होना है. नतीजे कभी हमारे पक्ष में होते हैं और कभी नहीं. इसलिए हमें अब अगली सीरीज पर फोकस करना है."

Advertisement
Advertisement

 फैंस भी इस घटना पर जमकर मजे ले रह हैं. इनकी तरह बाकियों को भी इंतजार है कि गौतम इस पर क्या रिएक्ट करते हैं

इक्का-दुक्का समर्थन भी मिल रहा है मांजरेकर को, लेकिन ज्यादातर तो खिंचाई ही कर रहे हैं

Advertisement

युवा और फैंस एक एक बड़े वर्ग को तो गंभीर की साफगोई बहुत ही पसंद आती है

यह फैन मांजरेकर से तार्किक होने की कोशिश कर रहा है

Advertisement
Featured Video Of The Day
UPSC Topper Harshita Goyal: Chartered Accountant बनने के बाद UPSC सेकंड टॉपर बनी हर्षिता गोयल