Ind vs Aus Final: कुछ ऐसा है बुमराह का तूफान, यह आंकड़ा आपकी आंखे खोल देगा

India vs Australia, Final: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जो काम किया है, वह विश्व कप के शीर्ष 20 गेंदबाज भी नहीं कर सके

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India vs Australia, Final: भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने बवाली प्रदर्शन से मेगा इवेंट में दिखाया है कि वह कितने बड़े गेंदबाज हैं. यह सही है कि सारा आकर्षण मोहम्मद शमी (Momammed Shami) के इर्द-गिर्द सिमट गया हो, लेकिन बुमराह का अपना रुतबा है. और इस पर बुमराह ने Worlds Cup में पूरी तरह से मुहर लगा दी है. बुमराह फाइनल से पहले तक 10 मैचों में 18 विकेट चटकाकर जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट में नंबर पांच गेंदबाज बने हुए हैं, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती. 

बुमराह की नजर टॉप पर

शमी टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा 23 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए हैं. और बुमराह नंबर पांच के गेंदबाज हैं, लेकिन दोनों के बीच पांच विकेट का ही अंतर है. बुमराह फाइनल में टॉप पायदान पर नजर लगाए हैं. हालांकि, यह आसान होने नहीं जा रहा. शमी की फॉर्म और उनके बीच एडम जंपा (22 विकेट), मधुशंका (21) विकेट और कोएटजी (20) विकेट हैं. बुमराह को छह विकेट लेने होंगे. बहरहाल, अब जब नजर टॉप पर है, तो कुछ को तो बुमराह जरूर पीछे छोड़ने में सफल होंगे. बुमराह, जरूर विकेटों के मामले में पीछे छूट गए हों, लेकिन एक मायने में उन्होंने तमाम बॉलरों को पानी लिया है. 

Advertisement

ऐसा आंकड़ा देखा है पहले कभी

बुमराह से ऊपर चार गेंदबाज हैं, लेकिन जब बात इकॉमी रन-रेट की आती है, तो जसी ने सभी को मैसेज दे दिया कि उनका तूफान कितना भयावह है. दस मैच (अगर इसे पैमाना माना जाए) खेलने के बाद बुमराह का इकॉनमी रन-रेट सिर्फ 3.98 का है. उनके बाद शीर्ष 20 गेंदबाजों में कोई दूसरा गेंदबाज ऐसा नहीं है, जिसका इकॉनी रन-रट चार रन प्रति ओवर भी हो. सबका इससे ऊपर ही है. और यह बुमराह के बारे में बहुत कुछ बताने और समझाने के लिए काफी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: High Court ने CAPF तैनात करने का आदेश दिया, अगली सुनवाई 17 अप्रैल को