साल 2011 में भी हुई सच, अब मशहूर ज्योतिषी की भविष्यवाणी परिणाम की कगार पर

India vs Australia Final, World Cup 2023 Prediction: में टीम इंडिया के साथ-साथ अब करोड़ों फैंस की नजर इस मशहूर ज्योतिषी की भविष्यवाणी पर भी हो चली है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
India vs Australia Final Win Prediction: अब देखते हैं कि मशहूर ज्योतिषी के अनुमानों के अनुसार ग्रह टीम इंडिया का कितना साथ देते हैं
नई दिल्ली:

India Vs Australia Final Astrology Win Predictions: World Cup 2023 अपने पड़ाव के एकदम आखिरी दौर में है. और रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus Final) के बीच होने वाले फाइनल मुकाबलों के लिए जहां वसीम अकरम (Wasim Akram), रवि शास्त्री (Ravi Shastri) सहित तमाम एक्सपर्ट संभावित विजेता को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं, तो वहीं एक मशहूर ज्योतिषी की भविष्यवाणी भी अपने परिणाम के कगार पर आ पहुंची है, जो उन्होंने 5 अक्टूबर को World Cup शुरू होने से पहले चार तारीख को की थी. इस भविष्यवाणी ने बखूबी अंदाज में अपना सफर तय किया है.  और अब करोड़ों फैंस की नजर इस भविष्यवाणी पर लगी है. और इन ज्योतिषी (Astrologist) का नाम अनिरुद्ध कुमार मिश्रा हैं और उन्होंने चार अक्टूबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साफ-साफ भविष्यवाणी की थी.

साल 2011 में भी सच निकली थी भविष्यवाणी

विश्व कप शुरू होने से एक दिन पहले चार अक्टूबर को उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा कि साल 2011 विश्व कप शुरू होने से पहले मैंने भारत के विश्व कप जीतने की भविष्यवाणी की थी. और वास्तव में तब एमस धोनी की भविष्यवाणी के करीब डेढ़ महीने बाद ही 2 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में ही फाइनल में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इसे सच साबित कर दिखाया था. 

Advertisement
Advertisement

क्या इस बार भी सच निकलेगी भविष्यवाणी

कुछ महीने पहले ही चार अक्टूबर को अनिरुद्ध मिश्रा ने लिखा था, 'मुझसे इस बार भी विजेता बताने का अनुरोध किया जा रहा है. हालांकि, मैंने कहा था कि World Cup 2023 को लेकर मैं कोई भविष्यवाणी नहीं करूंगा.लेकिन भारी मांग के कारण मैंने विश्व कप विजेता का ऐलान करने का फैसला किया है. और मेरी गणना के अनुसार इस बार भी भारत विश्व कप जीतने जा रहा है.' 

Advertisement

मतलब मिश्रा के अनुसार टीम रोहित रविवार को फाइनल में कंगारुओं को मात देने जा रही है. अब करोड़ों फैंस की नजर इस भविष्यवाणी पर भी लगी है. और यह फिर से तेजी से वायरल हो रही है. टीम इंडिया के साथ ही इस भविष्यवाणी की लाज की परीक्षा भी होने जा रही है. देखते हैं कि रविवार को क्या होता है. 

Advertisement

फैंस से भी खासा समर्थन मिल रहा है भविष्यवाणी को

फैंस ने इस ट्वीट को सेव करके रखा हुआ है अपने पास

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: आदिवासी जमीन और स्मारकों से जुड़े 2 अहम संशोधनों पर क्या बोले 2 पूर्व केन्द्रीय मंत्री?