Ashwin retirement: "BCCI या ICC को..." अश्विन के संन्यास पर पाकिस्तानी दिग्गज राशिद लतीफ के बयान ने मचाई खलबली

Rashid Latif Reaction on Ravichandran Ashwin: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारत के स्टार की सामरिक सूझबूझ और तेज क्रिकेटिंग दिमाग के लिए जमकर तारीफ की और कहा कि 38 वर्षीय अश्विन में "भविष्य में बीसीसीआई और आईसीसी को संभालने" की क्षमता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rashid Latif: अश्विन ने संन्यास पर पाकिस्तानी दिग्गज राशिद लतीफ के बयान ने मचाई खलबली

Rashid Latif on Ravichandran Ashwin: क्रिकेट के सबसे मशहूर स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर प्रशंसकों और विशेषज्ञों को चौंका दिया, वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भारत के स्टार की सामरिक सूझबूझ और तेज क्रिकेटिंग दिमाग के लिए जमकर तारीफ की और कहा कि 38 वर्षीय अश्विन में "भविष्य में बीसीसीआई और आईसीसी को संभालने" की क्षमता है.

अश्विन ने बुधवार को ड्रॉ पर समाप्त हुए गाबा टेस्ट के अंत में अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया और भारत के सबसे बेहतरीन मैच विजेताओं में से एक के रूप में एक समृद्ध विरासत छोड़ गए. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट था, जहां उन्होंने अपने 18 ओवरों में 1-53 विकेट लिए और हार के बावजूद बल्ले से 29 रन बनाए.

राशिद ने आईएएनएस से कहा,"अश्विन, एक क्रिकेटर के तौर पर, शायद उन्हें ड्रेसिंग रूम में वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार हैं; मुझे इस बारे में नहीं पता. उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि वे प्लेइंग इलेवन में होंगे या नहीं. वे दुनिया के तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं और भारत के लिए 537 विकेट लेना एक बड़ी उपलब्धि है."

Advertisement

राशिद ने आगे कहा,"शायद उन्हें लगता है कि उनका करियर खत्म होने वाला है, खासकर जब वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को तरजीह मिल रही है, इसलिए वे यह तय कर रहे होंगे कि वे सिडनी टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, मेलबर्न में खेलेंगे या नहीं. किसी समय, एक व्यक्ति उबलने की स्थिति में पहुंच जाता है. मैं खुद कई बार उस स्थिति से गुजर चुका हूं."

Advertisement

अश्विन ने अपने 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत 106 टेस्ट में 24 की औसत से 537 विकेट लेकर किया और दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने छह टेस्ट शतक और 14 अर्द्धशतक भी लगाए. उन्होंने भारत के लिए 116 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 156 विकेट लिए, और 65 टी20 मैच खेले, जिसमें 72 विकेट लिए. वह 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के सदस्य थे.

Advertisement

56 वर्षीय राशिद ने कहा,"लेकिन एक क्रिकेटर के रूप में, खेल के एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में, भारत में कई क्रिकेटर हैं, लेकिन अश्विन एक अलग स्तर पर हैं. उनकी योग्यताएं एक अलग स्तर की हैं. मेरा मानना ​​है कि भविष्य में, वह बीसीसीआई या आईसीसी को संभाल सकते हैं क्योंकि वह इतने सक्षम हैं."

Advertisement

राशिद ने आगे कहा,"वह बहुत विनम्र हैं, और आपको यह एहसास भी नहीं होगा कि वह इतने बड़े क्रिकेटर हैं. मेरी तरफ से, पाकिस्तान की तरफ से उन्हें शुभकामनाएं." उन्होंने कहा,"उनका करियर शानदार रहा है. उन्हें देखिए; बल्लेबाज के तौर पर अश्विन के नाम छह शतक हैं, जो शायद धोनी के पास भी नहीं हैं."

अश्विन ने भारत के 12 साल के घरेलू दबदबे और ऑस्ट्रेलिया में 2020/21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई. वह 3000 टेस्ट रन और 300 विकेट लेने वाले 11 ऑलराउंडरों में से एक हैं और श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन के साथ 11 प्लेयर-ऑफ-द-सीरीज़ पुरस्कारों का रिकॉर्ड साझा करते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों के लिए किया टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी हुआ ड्रॉप, देखें पूरी टीम

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "एक घबराहट भरा फैसला..." सैम कोंस्टास को ऑस्ट्रेलियाई टीम में मौका मिलने पर मर्व ह्यूजेस ने उठाए सवाल

Featured Video Of The Day
JEE Main 2025 Result: Omprakash Behra बने AIR-1, 24 Students को 100 NTA स्कोर | JEE Results 2025
Topics mentioned in this article