IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डेरेन लीमैन का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों को बताया विश्व क्रिकेट का नया सुपरस्टार

Darren Lehmann on Cricket's New Superstar, आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का नया सुपरस्टार मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is Cricket's New Superstar

Darren Lehmann on Cricket's New Superstar : आस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच और दो बार के विश्व कप विजेता डेरेन लीमैन (Darren Lehmann) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट के पास यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal, Cricket's New Superstar) जैसा सुपरस्टार है और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भी भारतीय क्रिकेट में इस कमी को पूरा करने वाले खिलाड़ी होंगे . आस्ट्रेलिया के लिये एक दशक के कैरियर में 27 टेस्ट और 117 वनडे खेलने वाले लीमैन ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कभी ऐसा खिलाड़ी नहीं देखा जिसका एक सीरीज पर इतना असर रहा हो.

 मौजूदा सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित और कोहली के संन्यास की संभावना के बारे में लीमैन ने पीटीआई से कहा ,‘‘ देखते हैं कि अगले कुछ दिन में क्या होता है और वे क्या फैसला लेते हैं. लेकिन वे लंबे समय से भारत के महान क्रिकेटर रहे हैं . उन्होंने कहा ,‘‘ अब युवा खिलाड़ी भारत के लिये बेहतरीन खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में इतनी गहराई है कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब भी ये दोनों संन्यास का फैसला लेते हैं तो उनकी जगह लेने के लिये काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं.''

जायसवाल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘सुपरस्टार .. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक. वह और हैरी ब्रूक (Harry Brook, Cricket's New Superstar)  अगली पीढी के खिलाड़ी हैं. उसने मेलबर्न और पर्थ में शानदार पारियां खेली. इस दौरे पर वह एक खिलाड़ी के तौर पर काफी निखरा है.'

बता दें कि इस साल टेस्ट में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जायसवाल ने इस साल टेस्ट में कुल 1478 रन बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, जो रूट ने साल 2024 में कुल 1556 रन बनाने का कमाल किया है. इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  भारतीय बल्लेबाज हैं. इस सीरीज में जायसवाल ने 359 रन बना लिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War