IND vs AUS: आउट या नॉट आउट ! अंपायर के फैसले पर मचा बवाल, कंफ्यूजन में बल्लेबाज को नहीं दिया गया आउट, Video

IND vs AUS, 2nd Test: सोशल मीडिया पर फैन्स अंपायर के फैसले पर रिएक्ट कर  रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों को यकीन ही नहीं हो पाया रहा है कि टीवी रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर को सूबत क्यों नहीं मिल पाया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS controversial third umpire decision

Mitchell Marsh narrow escape, IND vs AUS:  भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हो और कंट्रोवर्सी न हो, ऐसा कैसे हो सकता है. एक बार दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर बवाल मच गया है. एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 58वें ओवर की तीसरी गेंद जो अश्विन ने मिचेल मार्श को फेंकी थी. उस गेंद पर मार्श आगे निकलकर ऑफ स्टंप से अंदर आती लेंथ गेंद को गेंदबाज की ओर खेलना चाहते थे. लेकिन अंदर आती गेंद पर बल्लेबाज लाइन को मिस कर बैठे. गेंद पैज पर लगी. जिसके बाद गेंदबाज और खिलाड़ियों ने LBW आउट की अपील की. अंपायर ने अपील को नकार दिया. (AUS vs IND)

रोहित ने फिर खिलाड़ियों से बात की औऱ फिर DRS लेने का फैसला किया. थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा लेकिन सही फैसला लेने में असमर्थ दिखे, थर्ड अंपायर ने कहा कि, कन्क्लूजिव एविडेंस नहीं है कि गेंद पहले पैड लगी या बैट पर, ऐसे में फैसला बल्लेबाज के पक्ष में जाएगा. जिसके कारण मार्श नॉट आउट ही रहे. 

दूसरी ओर टीवी रिप्ले में बार-बार देखने के बाद ऐसा प्रतित हो रहा था कि, गेंद पहले पैड पर लगी है, फिर बाद में बल्ले पर. लेकिन थर्ड अंपायर क्यों कंफ्यूज हुए यह किसी को समझ नहीं आया. भारतीय खिलाड़ी हैरान रह गए. अश्विन तो यकीन ही नहीं कर पा रहे थे कि आखिर ये क्या हो गया. 
 

सोशल मीडिया पर फैन्स अंपायर के फैसले पर रिएक्ट कर  रहे हैं और अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. लोगों को यकीन ही नहीं हो पाया रहा है कि टीवी रिप्ले देखने के बाद भी थर्ड अंपायर को सूबत क्यों नहीं मिल पाया. 

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फिलहाल 11 रनों की बढ़त ले ली है और उसके पास अभी 6 विकेट बाकी हैं. डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को पहली पारी में 180 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन चाय ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं.

Advertisement

इससे पहले मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के चलते भारत की पारी 180 रनों पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 1 विकेट पर 86 रनों का स्कोर बना लिया था.

Featured Video Of The Day
Italy ने बदला पाला? Palestine बनेगा देश, पर रखी 2 खतरनाक शर्तें! | Giorgia Meloni | Netanyahu |Trump