Ind vs Aus: अक्षर पटेल हुए तीसरे वनडे से भी बाहर, अब संकेत कुछ ऐसे हैं कि...

India vs Australia, 3rd ODI: अक्षर पटेल के ताजा हालात ने सेलेक्टरों और प्रबंधन के सामने बहुत ही विचित्र स्थिति पैदा कर दी है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

World Cup 2023 की दिशा में आगे बढ़ते हुए टीम इंडिया की चिंता थोड़ी बढ़ गई है. चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे मैचों से बाहर रहे लेफ्टी अक्षर पटेल आखिरी मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर (बुधवार) को राजकोट में खेला जाएगा. पिछले दिनों एशिया कप में चोटिल हुए अक्षर चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल यह उभरता हुए ऑलराउंडर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास कार्यक्रम से गुजर रहा है. 

यह भी पढ़ें:

क्या कोहली से नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को छीनना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, दिया ऐसा दिल जीतने वाला जवाब

6,6,6,6 सूर्यकुमार यादव ने मचाया तहलका, तोड़ दिया तोड़ दिया कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड, कैमरून ग्रीन को लगा सदमा, Video

Advertisement

अश्विन को मिलेगा फायदा
अक्षर के बाहर होने से सेलेक्टरों ने रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में चुना था. और ऑफी अश्विन को दोनों मैच भी खेलने को मिले. अश्विन ने करीब डेढ़ साल बाद टीम में  वापसी की थी. और अब ताजा स्थिति फिर से उन्हें तीसरे मुकाबले में भी मौका देने जा रही है. अश्विन ने दो मैचों में 17 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट झटके हैं. और उनके इकॉ.रेट (5.17) ने प्रबंधन और सेलेक्टरों का ध्यान खींचा है. 

Advertisement

...और संकेत ये हैं कि...

फिलहाल पैदा हुई स्थिति के बाद अप संकेत ऐसे हैं कि अक्षर पटेल World Cup 2023 के वॉर्म-अप मैचों के लिए फिट हो सकते हैं. और इन हालात ने प्रबंधन और चीफ सेलेक्टर के सामने बड़ा चैलेंज खड़ा कर दिया है. अब जबकि रविचंद्रन के World Cup 2023 में चयन के आसार प्रबल हो चले हैं, तो सेलेक्टरों ने तीसरे वनडे के लिए पटेल के विकल्प का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि World Cup 2023 के नियमों के तहत इस महीने की 29 तारीख तक कोई भी टीम अपनी इलेवन में बदलाव कर सकती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 में SRH ने PBKS के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत, 8 विकेट से हरा जीता अपना दूसरा मैच