टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के बीच घर लौटे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिन्स की मां का निधन

India vs Australia: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दुखद खबर पर बयान जारी किया है. सीए ने जारी बयान में कहा, हम वीरवार रात कमिंस की मां मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस अपनी मां (बाएं) और बाकी परिजनों के साथ
नई दिल्ली:

पिछले दिनों दूसरे टेस्ट के बाद मां की तबीयत खराब होने के बाद वापस स्वदेश लौटने वाले ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिसं का मां का निधन हो गया है. कमिंस की मां मारिया कैंसर से ग्रस्त थीं. ऑस्ट्रेलियाई अखबार के अनुसार कमिंस ने मां के निधन के बारे में साथी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है. कमिंस का मां पिछले काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं और वह दूसरा टेस्ट खत्म होने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान से जुड़ी दुखद खबर पर बीसीसीआई ने भी संवेदनाएं प्रकट की हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संवेदना प्रकट करने के कुछ घंटे बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी कमिंस की मां के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दुखद खबर पर बयान जारी किया है. सीए ने जारी बयान में कहा, हम वीरवार रात कमिंस की मां मारिया कमिंस के निधन से बहुत दुखी हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ हम पैट कमिंस, उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं." कमिंस की मां के प्रति शोक प्रदर्शित करने के लिए कंगारू टीम दूसरे दिन अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरेगी. और जब वीरवार के नाबाद बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन बैटिंग के लिए उतरे, तो उन्हें अपनी-अपनी बांह पर काली पट्टी बांधी हुयी थी.

Advertisement
Advertisement

इससे पहले माना जा रहा था कि कमिंस चौथे टेस्ट से टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन उनकी मां की तबीयत लगातार खराब होती गयी. और यही वजह रही कि वह चौथे टेस्ट के लिए भारत वापस नहीं लौटे.

Advertisement
Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Hemant Soren Oath Ceremony: Akhilesh Yadav, Tejashwi, Pappu Yadav, शपथ ग्रहण में कौन-कौन पहुंचा?