Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए पांचवें टेस्ट के शुरुआती दिन आखिरी गेंद पर दोनों टीमों के बीच एक बार फिर से जोरदार भिड़ंत देखने को मिली. और वजह एक बार फिर से बने 19 साल के सैम कोन्स्टॉस (Sam Konstas) जो दिन की आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भिड़ गए. मेलबर्न में कुछ दिन पहले ही चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली के "फिजिकल टकराव" को भी खासी चर्चा मिली थी. तब सभी ने विराट की गलती बताई थी और इसके लिए उन्हें मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी झेलना पड़ा था. और अब फिर से सिडनी में आखिरी ओवर में बुमराह बनाम कोन्स्टॉस की भिड़ंत ने एक बार फिर से मैच को चर्चा में ला दिया.
यह भी पढ़ें:
ख्वाजा की इस हरकत ने उत्तेजित किया भारतीयों को
भारत के पहली पारी में 185 रनों पर सिमटने के बाद कंगारू ओपन कोन्स्टॉस और उस्मान ख्वाजा पहले दिन के आखिरी पलों में किसी तरह पिच पर 15 मिनट पिच पर गुजारने में सफल रहे. दरअसल हुआ यह कि बाकी बचे समय में ओवरों की संख्या घटाने के लिए उस्मान ख्वाजा भारतीय पेसर के सामने तैयार होने के लिए जानबूझकर देरी कर रहे थे. और इसने भारतीय बॉलरों में हताशा पैदा करने का काम किया.
बुमराह की अपील...
ऐसे में जब बुमराह ने ख्वाजा से जल्द तैयार होने की अपील की, तो नॉन-स्ट्राइक एंड पर कोन्स्टॉस ने कुछ कमेंट किए. हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि उन्होंने क्या किया. इसके बाद भारतीय कप्तान बुमराह ने शब्दों का आदान-प्रदान किया.
गिलक्रिस्ट ने लिया कोन्स्टास को आड़े हाथ
कमेंटरी कर रहे पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने कहा, कोन्स्टास शामिल हो गए हैं. वह बुमराह को कुछ कह रहे हैं. वास्तव में मैं नहीं जानता है कि क्या इस युवा बल्लेबाज का यह काम है. बहरहाल, अंपायरों ने खुद को तेजी से घटना से जोड़ा है. पिछली कुछ गेंदों के दौरान तनाव बहुत ज्यादा पैदा हो गया है."
...और बुमराह की बन गई
अंपायरों ने दोनों को शांत कराया, लेकिन पलों ने अपना काम कर दिया था. उस्मान ख्वाजा का ध्यान भंग हो चुका था. इसके बाद बुमराह ने अगली गेंद खाली फेंकी और दिन की आखिरी गेंद पर वह ख्वाजा को आउट करने में सफल रहे. जैसे ही ख्वाजा का कैच स्लिप में गया, तो कोहली सहित तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न के लिए कोन्स्टास को घेर लिया. गिलक्रिस्ट नहीं रुके,"वे हर तरफ से हमला बोल रहे हैं. यह जश्न काफी स्पेशल था. आम तौर पर हाथ हवा में ऊपर जाते हैं, लेकिन यहां तो सभी की आंखें एक ही आदमी पर थीं. "