Virat Kohli: "19 साल के खिलाड़ी पर..." माइकल वॉन ने विराट कोहली के सैम कोंस्टास से टकराने पर दिया चौंकाने वाला बयान

Virat Kohli vs Sam Konstas: कई पूर्व खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को युवा सैम कोंस्टास के साथ विराट कोहली का टकराना पसंद नहीं आया

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sam Konstas: माइकल वॉन ने विराट कोहली के सैम कोंस्टास से विवाद पर दिया बड़ा बयान

Michael Vaughan on Virat Kohli vs Sam Konstas: कई पूर्व खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को युवा सैम कोंस्टास के साथ विराट कोहली का टकराना पसंद नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि उन्होंने तनाव कम करने के लिए बीच बचाव किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि स्थिति हाथ से निकल जाए. ख्वाजा उस समय क्रीज पर थे जब चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में यह घटना घटी. कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए और दोनों एक-दूसरे की ओर देखने लगे जिसके बाद उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई.

ख्वाजा ने तुरंत कोहली के गले में हाथ डालकर उन्हें अलग किया. मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की जिसके बाद मामला जल्द ही शांत हो गया. ख्वाजा ने 'एबीसी' को बताया,"मैं दूसरी ओर जा रहा था और जैसे ही मैंने मुड़कर देखा तो मैंने उन्हें टकराते हुए देखा. मैं सोच रहा था, 'क्या हो रहा है?' सैमी आक्रामक खेल रहे थे. मैं बस स्थिति को शांत करने आया."

उन्होंने कहा,"भावनायें ठीक हैं. लेकिन सैम और (जसप्रीत) बुमराह और विराट के बीच पूरे समय थोड़ी तनातनी चल रही थी. लेकिन मैं नहीं चाहता था कि यह किसी शारीरिक संपर्क से खराब हो." ख्वाजा ने कहा,"मैं लंबे समय से विराट को जानता हूं. हम लंबे समय से दोस्त हैं. मैंने (कोंस्टास से) कहा, 'शांत रहो. मैं उससे बात करूंगा. तुम शांत रहो, और मैं इसे सुलझा लूंगा."

Advertisement

पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर, माइकल वॉन और अंपायर साइमन टफेल को भी लगता है कि कोहली की गलती थी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच लैंगर ने 'सेवन नेटवर्क' के लिए कमेंट्री के दौरान कहा,"हमें किसी भी क्रिकेट में ऐसा देखना पसंद नहीं है."

Advertisement

वॉन ने 'फॉक्स क्रिकेट' से कहा,"विराट कोहली इतने अनुभवी पेशेवर खिलाड़ी हैं. 19 साल के खिलाड़ी पर खीझ उतारना ठीक नहीं. विराट ही सैम के पास जाकर टकराया." टफेल ने कहा,"दिख रहा है कि विराट कोहली ही सैम कोंस्टास से टक्कर के लिए अपनी जगह बदल कर उसकी ओर जा रहे हैं."

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज पर कोंस्टास से भिड़ने के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है. पर ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आईसीसी की इस मामूली सजा से खुश नहीं है.

Advertisement

'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने लिखा,"विराट कोहली 'बॉक्सिंग डे' टेस्ट की नाटकीय शुरुआत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के साथ हुई टक्कर के कारण निलंबन से बचने के बाद सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए आजाद हैं."

'फॉक्सस्पोर्ट्स' का शीर्षक था,"पूरी तरह से गलत काम किया': कोहली ने बतौर स्टार हैरान किया, ऑस्ट्रेलियाई किशोर के साथ हास्यास्पद झड़प के कारण प्रतिबंध से बचे."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कमाल, रिकी पोंटिंग, डॉन ब्रैडमेन, ग्रेग चैपल की इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

यह भी पढ़ें: Sam Konstas: "जिस तरह से वह खेलता है..." सैम कोंस्टास ने रवि शास्त्री को दिलाई इस भारतीय की याद, बल्लेबाजी के लिए कायल

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Jio Partners SpaceX, Xiaomi 15 Series और Samsung Galaxy A56
Topics mentioned in this article