Ind vs Aus 3rd test: "जडेजा की ये छोटी गलतियां भारत को बहुत भारी पड़ सकती हैं", गावस्कर हुए नाराज

Ind vs Aus 3rd Test: निश्चित तौर पर रवींद्र जडेजा (ravindra Jadeja) की गलती को मैनेजमेंट को महसूस करना होगा. हालांकि, इंदौर में पहले दिन उन्होंने गिरने वाले सभी चारोें विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ind vs Aus 3rd test: रवींद्र जडेजा की गलती सभी को चुभ रही है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में रवींद्र जडेजा बहुत ही प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. चोट से उबरने के बाद करीब पांच महीने बाद  वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) शुरुआती दोनों ही टेस्ट मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे. गेंद और बल्ले दोनों से ही उन्हों जलवा बिखेरा है. नागपुर की पहली पारी में 70 रन बनाने के साथ ही उन्होंने मैच में सात विकेट लिए, तो दिल्ली में भी एक पारी में 26 रन बनाने के अलावा जड्डू ने दोनों पारियों में मिलाकर दस विकेट चटकाए. इसमें दूसरी पारी में 42 रन देकर सात विकेट भी शामिल हैं. लेकिन इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उनके खेल का एक पहलू आलोचना ने घेरे में आ गया है. 

SPECIAL STORIES:

इस वजह से गिल पर भड़के सनी गावस्कर, हेडेन को दिया तार्किक जवाब

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की  पहली पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर जडेजा न लबुशेन को आउट किया. इस गेंद पर लबुशेन ने पुल करने की कोशिश की और वह इस कोशिश में बोल्ड हो गए, लेकिन लबुशेन का पारी जारी रही क्योंकि यह नो-बॉल निकली. लबुशेन का यह विकेट ओपनर ट्रेविस हेड के आउट होने के एक ही ओवर बाद आया था. अगर जडेजा की यह गेंद "राइट" होती, तो कंगारू खासे दबाव में आ गए होते. लेकिन लबुशेन ने इसका पूरा फायदा उठाया और अहम 31 रन बनाए.  लबुशेन और ख्वाजा मिलकर चाय के समय स्कोर को 1 विकेट पर 71 तक ले गए. 

बहरहाल, इस नो-बॉल के बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे रवि शास्त्री और खासकर गावस्कर जडेजा से खासे नाराज दिखे. उन्होंने कहा, "यह अस्वीकार्य है. जडेजा को कुछ मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मिले हैं, लेकिन स्पिनर का इस तरह की नो-बॉलर फेंकना सही नहीं है. यह भारत को महंगा पड़ सकता है". उन्होंने कहा "बॉलिंग कोच मार म्हांब्रे उनके साथ काम करके लाइन के पीछे से गेंदबाजी करानी चाहिए. जडेजा सही होते, तो लबुशेन बिना खाता खोले लौट गए होते. ऐसी छोटी गलतियां इस तरह क पिच पर खासी महंगी साबित हो सकती हैं" 

Advertisement

वैसे यह पहला मौका नहीं जब सीरीज में रवींद्र जडेजा ने नो-बॉल के कारण विकेट गंवाया. नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में भी उन्होंने तब नो-बॉल फेंकी, जब उनकी गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हो गए थे. कुल मिलाकर अभी तक जडेजा सीरीज में करीब दस नो-बॉल फेंक चुके हैं. इंदौर में उन्होंने 24 ओवर में गिरने वाले सभी चार विकेट लिए, लेकिन दो नो-बॉल भी फेंकीं.

Advertisement

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं