IND vs AUS 3rd Test: इतनी घूमी गेंद की हैरान रह गए पुजारा, 1 रन पर हुए आउट, नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय टीम इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किलों में दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने 70 रनों के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर नाथन लियोन का शिकार बने.
नई दिल्ली:

भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है, लेकिन उनका यह फैसला टीम इंडिया के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है. भारतीय टीम ने 70 रनों के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) का शिकार बने. चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी हो गया है.

इंदौर में एक रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार बने चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मुकाबलों में किसी गेंदबाज के खिलाफ सबसे अधिक बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पुजारा ने लियोन के खिलाफ 31 पारियों में 44.33 की औसत से अभी तक 532 रन बनाए हैं. जबकि लियोन ने उन्हें 12 बार अपना शिकार बनाया है. पुजारा इसके अलावा जेम्स एंडरसन के खिलाफ भी 12 बार आउट हुए हैं. इसके अलावा सुनिल गावस्कर भी टेस्ट में डेरेक अंडरवुड का 12 बार शिकार बन चुके हैं. पुजारा बीती पांच टेस्ट पारियों में 5वीं बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं.

इस तरह आउट हुए पुजारा

इंदौर की पिच पर कुछ अधिक ही टर्न देखने को मिल रहा है. पुजारा जिस गेंद पर लियोन का शिकार बने, उसके टर्न पर वो भी हैरान रह गए. पुजारा ने बैक फुट पर जाकर क्रीज का सहारा लेकर गेंद को ऑउट साइट ऑफ में खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद नीची रही और पुजारा बोल्ड हुए.

Advertisement

देखें वीडियो

मैच का हाल

बात अगर मुकाबलों की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छ नहीं रही. रोहित शर्मा के रूप में टीम को पहला झटका लगा. टीम ने इसके बाद शुभमन गिल, पुजारा, जडेजा, अय्यर, विराट कोहली के विकेट जल्दी ही गंवा दिए. विराट कोहली ने 22, गिल ने 21 तो रोहित ने 12 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बाकी के खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. अय्यर शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे.

Advertisement

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio ने विदेश मंत्री S Jaishankar को किया फोन