Prasidh Krishna vs Umran Malik: तीसरे टी-20 में (IND vs AUS 3rd T20I ) प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को शानदार जीत दिला दी. भारत को 5 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में पहली जीत दर्ज की. बता दें कि एक समय भारतीय टीम जीत के करीब थी. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों की दरकार थी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने प्रसिद्ध कृष्णा के गेंद थमाई . लेकिन युवा गेंदबाज कप्तान की उम्मीद पर खड़ा नहीं हो सका. मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी. मैक्सवेल 104 रन बनाकर नाबाद रहे. ग्लेन ने पहले तो 47 गेंद पर शतक लगाया और अगली गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती
48 गेंद पर मैक्सवेल ने 104 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में मैक्सवेल ने 8 चौके और 8 छक्के लगाए. बता दें कि आखिरी ओवर में कृष्णा ने 23 रन दिए. आखिरी के 4 गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 16 रनों की दरकार थी लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने रौद्र रूप अपनाया और लगातार 4 गेंद पर 6 4 4 4 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
क्यों नहीं कर पाए यॉर्कर
आखिरी ओवर में जहां कृष्णा को सही लेंथ के साथ गेंद करने की जरूरत थी. वहां भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से गेंद को सही लाइन और लेंथ पर रखने में असमर्थ रहा. यहां तक कि उन्होंने एक भी गेंद यॉर्कर नहीं फेंकी, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि सबसे मजबूत हथियाल यॉर्कर का इस्तेमाल प्रसिद्ध कृष्णा ने क्यों नहीं किया. दरअसल, आखिरी ओवर के दौरान गेंदबाज रन बचाने की कोशिश में यॉर्कर गेंद का इस्तेमाल करते हैं लेकिन भारतीय गेंदबाज ने आखिरी ओवर में एक भी गेंद यॉर्कर लेंथ पर नहीं फेंकी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स गेंदबाज को लेकर रिएक्ट करते नजर आए. कई फैन्स का मानना था कि कृष्णा को यॉर्कर लेंथ पर गेंद फेंककर मैक्सवेल को रोकना चाहिए था.
उमरान मलिक कहां है, फैन्स ने उठाए सवाल
जब प्रसिद्ध कृष्णा की धुनाई हो रही थी तो फैन्स को उमरान मलिक की याद आई. बता दें कि अपना आखिरी टी-20 मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ एक फरवरी को खेला था. उसके बाद से उमरान भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. बता दें कि उमरान ने अबतक अपने करियर में 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं. इसके अलावा 10 वनडे मैचों में उनके नाम 13 विकेट दर्ज है. उमरान जब भारतीय टीम में आए थे तो उनके बारे में कई तरह की बातें हुई थी. उन्हें भारत का 'शोएब अख्तर' तक कहा जाने लगा था , लेकिन अचानाक से उमरान भारतीय क्रिकेट से गायब हो गए हैं. बता दें कि इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है.
अब फैन्स के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या टी-20 में भारत की भविष्य की टीम में उमरान मलिक शामिल नहीं हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी उमरान को मौका नहीं मिला है. वहीं. अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को लगातार मौके मिल रहे हैं. लेकिन जिस धार की दरकार टी-20 में गेंदबाजों से चाहिए वह अभी तक नहीं दिख रहा है. फैन्स को लगता है कि उमरान मलिक एक ऐसे गेंदबाज हैं जो टी-20 में भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल कर सकते हैं. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा होना चाहिए और अब समय आ गया है कि उनके ज्यादा से ज्यादा मौके मिले.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला जाना है टी-20 सीरीज
दिसंबर में भारत को साउथ अफ्रीका के दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलना है. ऐसे में अब देखना है कि क्या चयनकर्ता उमरान को टीम में शामिल करते हैं या नहीं. अगर उमरान को मौका नहीं मिलता तो क्या यह मान लेना चाहिए कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो रही टीम का हिस्सा नहीं हैं. सवाल तो उठ रहा है...!