IND vs AUS 1st Test: कैसी रहेगी पर्थ कि पिच, क्या होगी भारत की प्लेइंग XI,कितने बजे शुरू होगा मैच, जानें सब कुछ

IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इस पर फैंस की निगाहें होंगी. दूसरी तरफ पहले टेस्ट के लिए पर्थ की पिच भी भारतीय टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IND vs AUS: भारत में कितने बजे शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा यह सीरीज, कई लिहाज से अहम है. भारतीय टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इससे टीम का मनोबल जरुर कम हुआ है. वहीं यह सीरीज भारत के टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी अहम है. भारत अगर यह सीरीज 4-0 से अपने नाम करता है तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का प्रवल दावेदार रहेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर भारतीय टीम को इस सीरीज में अनुकूल परिणाम नहीं मिले तो सीनियर खिलाड़ियों- रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, का करियर खत्म हो सकता है, जबकि मुख्य कोच गौतम गंभीर के पर भी कतरे जाएंगे. ऐसे में भारत के लिए यह किसी करो या मरो की स्थिति वाली है.

पर्थ में होने वाले टेस्ट के लिए पहले ही दवाब में चल रही टीम इंडिया को शुभमन गिल के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा. शुभमन गिल अभ्यास के दौरान चोटिल हुए, जबकि रोहित शर्मा का पहले से ही इस सीरीज से शुरुआती मुकाबले से बाहर होने तय माना जा रहा था और अब यह कंफर्म हो चुका है कि रोहित पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करना, सिरदर्द भरा फैसला हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: भारत को डरा रहा ऑप्टस स्टेडियम का इतिहास! एक भी मैच नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया, जानें कैसा है रिकॉर्ड

Advertisement

बारिश ने बिगाड़ दिया खेल

पर्थ के असामान्य मौसम ने वाका के मुख्य क्यूरेटर आइजैक मैकडोनाल्ड को परेशानी में डाल दिया है, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित पहले टेस्ट के लिए पिच तैयार करने के लिए समय के खिलाफ काम कर रहे हैं. व्यवधानों के बावजूद, मैकडोनाल्ड आशावादी हैं कि ऑप्टस स्टेडियम की सतह शुक्रवार को खेल शुरू होने पर अपनी ट्रेडमार्क उछाल और गति प्रदान करेगी. टेस्ट से पहले हुई बारिश ने पारंपरिक तैयारियों को बाधित कर दिया है, मंगलवार की मूसलाधार बारिश ने पूरे दिन पिच को कवर के नीचे रहने के लिए मजबूर कर दिया है. मैकडोनाल्ड ने कहा कि मैच की शुरुआत में पिच में कुछ नमी रहने की संभावना है, जिससे संभावित रूप से पांच दिनों में महत्वपूर्ण टूट-फूट की संभावना कम हो जाएगी.

Advertisement

पर्थ में लियोन का जलवा

ऑप्टस स्टेडियम की पिच पर तेज गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट, स्पिनर की तुलना में अच्छा है. लेकिन दूसरी तरफ एक रिकॉर्ड यह भी है कि यहां पर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज नाथन लियोन है. वहीं सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था, जबकि अश्विन का रिकॉर्ड भी बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन है. ऐसे में तीन स्पिनर्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई गई, भारतीय टीम मैनेजमेंट किसे मौका देगी, यह देखना मजेदार होगा.

Advertisement

कैसी रहेगी पर्थ कि पिच

आप्टस स्टेडियम या वाका मैदान की पिचें अपनी रफ्तार और उछाल के लिये मशहूर हैं और सूखे हालात में बनने वाली दरारों से तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है. यहां पिछले कुछ दिन से बारिश हो रही है और मंगलवार को पिच पर पूरे दिन कवर बिछे थे जिससे क्यूरेटरों को तैयारी के लिये समय नहीं मिल सका. मैकडोनाल्ड ने शुक्रवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा,"पारंपरिक तैयारी नहीं हो सकी है. कल पूरे दिन पिच पर कवर बिछे थे. अब अगले दो दिन हम जल्दी तैयारी शुरू करेंगे."

Advertisement

मैच के दिन पर पिच में नमी बनी रहने की उम्मीद है जिससे टेस्ट के पांच दिन इसके टूटने की संभावना नहीं है. क्यूरेटर ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि अब यह पिच टूटेगी. इस पर घुमावदार दरारें पड़ने की संभावना नहीं है लेकिन घास उगने से समान उछाल मिलेगा."

मौसम विभाग ने शुक्रवार के बाद से आसमान साफ रहने की भविष्यवाणी की है लेकिन तापमान बढ सकता है. मैकडोनाल्ड ने जल्दी से धूप खिलने की उम्मीद जताई ताकि पर्थ की पारंपरिक पिच तैयार की जा सके. पाकिस्तान ने हाल ही में एक वनडे में आस्ट्रेलिया को यहां 140 रन पर आउट किया था. तब पिच पर चार एमएम घास थी लेकिन भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान यह दुगुनी हो सकती है.

कब शुरू होगा मैच, कहां देख पाएंगे लाइव

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाना है. इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 पर होगी. जबकि इससे आधे घंटे पहले मैच का टॉस होगा. स्टार स्पोर्ट्स भारत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हो रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारणकर्ता है. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में इसका प्रासरण होगा. वहीं डिज़्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.

किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारत इस मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा, इस पर सबकी नजरें होंगी. रोहित की अनुपस्थिति में ईश्वरन, जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं, जबकि गिल की जगह तीसरे स्थान पर जुरेल आ सकते हैं. वहीं अश्विन और सुंदर में एक से खिलाड़ी मौका पा सकता है, क्योंकि दोनों की बल्लेबाजी बेहतर है. वहीं तीनों तेज गेंदबाजों को जगह मिलनी तय है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, अश्विन/सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, अभिमन्यु, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: संजय मांजरेकर ने चुनी प्लेइंग XI, रोहित- गिल की जगह इन्हें मौका, इन दो खिलाड़ियों को चौंकाते हुए किया बाहर

यह भी पढ़ें: 14 साल बाद भारत आएंगे लियोनेल मेस्सी, अगले साल भारत में दो मैच खेलेगी अर्जेंटीना

Featured Video Of The Day
Eid 2025 की Namaz के बाद Sambhal के Muslims ने क्यों कहा प्रशासन को 'थैंक्यू' | UP News | Sambhal
Topics mentioned in this article