IND vs AUS 1st T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन! कार्तिक और पंत को लेकर कंफ्यूजन

IND vs AUS 1st T20I India Predicted Playing 11: दिनेश कार्तिक या फिर ऋषभ पंत, कौन होगा भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा, अक्षर पटेल लेंगे रविंद्र जडेजा की जगह

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AUS Playing XI, क्या दिनेश कार्तिक की होगी एंट्री

India vs Australia 1st T20I Predicted Playing: मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मैच खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें तैयारी के लिहाज से जमकर खेलेगी और ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने की कोशिश करेगी जो टी-20 वर्ल्ड कप में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों. भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. एशिया कप में भारत को नाकामी हाथ लगी थी. ऐसे में रोहित एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतकर आत्विश्वास से सरोवर होकर ऑस्ट्रेलिया रवाना होना चाहेगी. वैसे, ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है. दरअसल, इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना है, ऐसे में यह सीरीज भारत के लिए काफी अहम है.  

T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह, ये 3 खिलाड़ी टीम में नहीं

केएल राहुल और रोहित करेंगे ओपनिंग, विराट नंबर 3 पर 
भले ही एशिया कप में विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी खेली थी लेकिन रोहित ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल ही भारत के लिए ओपनिंग में पहली पसंद हैं. विराट विकल्प ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं. यानि केएल राहुल औऱ रोहित शर्मा की जोड़ी बतौर ओपनर क्रीज पर उतर सकते हैं. विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे. तो नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. यादव जी ने भी कहा है कि नंबर 4 उनका पसंदीदा बैटिंग क्रम है.

Advertisement

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में हैं कंफ्यूजन
भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. यह देखना काफी दिलचस्प होगा. खासकर प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसे मौका मिलता है. यह सबसे बड़ा सवाल है. दोनों खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम का भी हिस्सा रहे हैं. एशिया कप में कार्तिक को ज्यादा मौके नहीं मिले थे. ऐसे में हो सकता है कि इस सीरीज में टीम मैनेजमेंट कार्तिक के साथ जाए. 

Advertisement

गेंदबाजी में बुमराह औऱ हर्षल पटेल की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वापसी कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी फिर से मजबूत है. बुमराह और पटेल फिट होकर टीम के साथ जड़े हैं और इस सीरीज में अपनी लय तो जल्द से जल्द हासिल करना चाहेंगे. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल बतौर ऑलराउंड खेलेंगे
भले ही दीपक हूडा को टीम में जगह मिली है लेकिन उम्मीद ये है कि यदि कार्तिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने तो दीपक को बेंच पर बैठना होगा. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर की भूमिका निभानी होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित ने कहा है कि जडेजा के न होने से अक्षर पटेल को उनकी भूमिका निभानी होगी. यानि उम्मीद है कि आजके मैच में अक्षर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. 

Advertisement

भारत की संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,  , हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह

Virat Kohli New Haircut : कोहली के नए हेयरकट की तस्वीरें आई सामने, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखेगा ऐसा लुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding Ban: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं? | Delhi News