IND vs AFG: इस ऑलराउंडर की अनदेखी बहुत हैरानी भरी, पिछले साल घरेलू क्रिकेट में बनाया था यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

AFG vs IND T20I: अफगानिस्तान के खिलाफ घोषित हुई भारतीय टीम में इस ऑलराउंडर का चयन न होने पर सभी बहुत ही ज्यादा हैरान हैं...फैंस और पंडितों के बीच चर्चा हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
IND vs AFG T20I Series:घोषित टीम इंडिया में ऑलराउंडर के न होने की जोर-शोर से चर्चा हो रही है
नई दिल्ली:

IND VS AFG T20I: रविवार को राष्ट्रीय चयन समिति ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जहां लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई, तो वहीं केएल राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ईशान किशन (Ishan Kishan)  को जहां आराम दिया गया, तो वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर कुछ साफ नहीं हैं. इसी बीच फैंस के बीच बहुत ही ज्यादा चर्चा पिछले घरेलू क्रिकेट में टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुरी तरह बरसने वाले रियान पराग (Ryan Parag) को लेकर हो रही हैं. प्रशंसक हैरान हैं कि आखिर रियान पराग की अनदेखी ऐसे कैसे हो सकती है. रियान पराग ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले साल विश्व रिकॉर्ड बनाया था. 

यह भी पढ़ें: 

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टी20 टीम का ऐलान, रोहित और विराट की हुई वापसी

IND vs AFG T20I: ये 2 दिग्गज अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर

यह विश्व रिकॉर्ड बनाया था रियान ने

रियान पराग ने पिछले साल ही राष्ट्रीय टी20 में एक दो नहीं लगातार सात अर्द्धशतक जड़े. और लगातार सात पचासे जड़ना वास्तव में क्लब क्रिकेट में भी आसान काम नहीं है. मोहल्ले स्तर पर भी नहीं है, लेकिन रियान ने यह कारनामा राष्ट्रीय टी20 ट्रॉफी में किया. लगातार छह पचासे जड़कर रियान पराग टी20 में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. और फिर उन्होंने 31 अक्टूबर को मोहाली में बंगाल के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाकर सातवां लगातार अर्द्धशतक भी जड़ा था, लेकिन यह भी सेलेक्टरों का दिल नहीं पिघला सका

Advertisement

कुछ ऐसा रिकॉर्ड रहा था पराग का

रियान ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेले 10 मैचों की इतनी ही पारियों में 85 के औसत से 7 लगातार अर्द्धशतक से 510 रन बनाए. स्ट्राइक-रेट 182.79 का रहा. साथ ही, पराग ने इन मैचों में फेंके 37 ओवरों में 11 विकेट लेकर यह भी मैसेज दिया कि उन्हें बल्लेबाज नहीं, बल्कि ऑलराउंडर के रूप में गिना जाए. उनाक इकॉ. रेट 7.29 का रहा. दो राय नहीं कि लेग स्पिनर रियान जून में विश्व कप में विंडीज के विकेटों पर खासे प्रभावी हो सकते हैं, लेकिन सेलेक्टरों ने उन पर नजर नहीं डाली. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jammu Kahsmir: कश्मीरी पंडितों के लिए अच्छी खबर, स्थापित की गई पहली Housing Society | Neeta Ka Radar
Topics mentioned in this article