जारी World Cup 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच खेले गए मुकाबले में भारत की जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharm) की बल्लेबाजी तो फैंस के बीच आकर्षण का विषय रही ही, तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली और अफगानी पेसर नवीन-उल-हक के आए विजुअल ने करोड़ों फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा. और तस्वीर सामने आई, तो यह पंडितों से लेकर आम फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई. अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस साल हुए इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों की कैसी तस्वीरें सामने आई थीं. कैसे दोनों की तस्वीरें करोड़ों फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई थीं, जिनके कारण इन दोनों सहित गौतम गंभीर को भी जुर्माना भरना पड़ा था.
मैच के दौरान दोनों की "दोस्ती की तस्वीर" देखने को मिली, यो यह फैंस को खुशनुमा एहसास करा गया. दोनों पिच पर एक दूसरे से बात करते और मुस्कुराते हुए दिखाई पड़े. लेकिन इस आई तस्वीर के बीच खरी-खरी बोलने वाले पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने भी कमेंट्री के दौरान एक बड़ी बात कह दी, जिसे एक फैंस ने लपककर ट्वीट किया. शास्त्री ने दरअसल कहा, "इस बात का कोई मतलब नहीं कि नवीन कहां और किस मैदान पर खेलते हैं, उन्हें शेष जीवन भर कोहली..कोहली सुनना पड़ेगा", वास्तव जब नवीन जब बॉलिंग करने के लिए आए, तो पूरा अरुण जेटली स्टेडियम कोहली..कोहली से गूंजायमान हो उठा. "दिन की समाप्ति पर नवीन कोहली पवेलियन वापस जाएंगे"..यह भी शास्त्री की बात है
इसके लिए कोई इनाम नहीं है
फैंस इस बात के लिए जमकर तरीफ कर रहे हैं