IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले दुविधा में सेलेक्टर्स, अजीत अगरकर की टीम नहीं ले पा रही अहम फैसला

IND vs AFG T20I Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होनी है और उससे पहले सेलेक्टर्स दुविधा में है कि क्या उन्हें अगले पांच महीने में होने वाले टी20 विश्व कप पर ध्यान देना चाहिए या आगे की सोचनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले दुविधा में सेलेक्टर्स

भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के लिए अभी टीम तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है. पहले कहा जा रहा था कि शुक्रवार 5 जनवरी को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हालांकि, शुक्रवार को देर शाम आईसीसी द्वारा टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया. हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव अभी चोटिल हैं और दोनों ही खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे, यह तय है. वहीं इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के चलते अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन समिति के सामने एक दुविधा खड़ी हो गई है.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कौन टीम की कप्तानी करेगा, रोहित शर्मा या शुभमन गिल, सेलेक्टर्स इस बात को लेकर परेशान नहीं है. क्योंकि सेलेक्टर्स के पास श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा का भी विकल्प खुला हुआ है. क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्टर्स इस बात को लेकर अभी तक राय नहीं बना पाए हैं कि टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखकर आने वाले पांच महीनों की तैयारी की जाए या फिर आगे की सोचते हुए एक युवा खिलाड़ी को तैयार किया जाए.

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्टर्स की बैठक में इस पर फैसला होना है. हालांकि, यह फैसला इतना भी आसान नहीं होने वाला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली से टी20 फॉर्मेट में आगे खेलने को लेकर विचार पूछे गए थे और उन्होंने दोनों खिलाड़ियों ने अपने आप को इस फॉर्मेट के लिए उपलब्ध बताया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने साल भर से अधिक समय पहले, ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेला था और यह दोनों उसके बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय से दूर हैं.

Advertisement

हालांकि, जबकि चयन समिति भविष्य के लिए योजना बनाने और युवाओं को अधिक मौके देने को अधिक इच्छुक दिख रही है, लेकिन हाल ही में रोहित शर्मा ने कप्तानी और बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है और सेलेक्टर्स के लिए इस बात को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. माना जा रहा है कि सेलेक्टर्स के साथ साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की भी इस मामले में अहम भूमिका रहेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यहां देखें T20 World Cup 2024 का पूरा शेड्यूल, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: पटना में दिखी गजब स्थिति, एक ही मैच में पहुंची बिहार की दो अलग-अलग टीमें, जानें पूरा मामला

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: Azam Khan के बाद Imran Masood के पीछे लगे!!! | UP News | Party Politics
Topics mentioned in this article